पंचकूला: जिला प्रशासन जल्द पंचकूला शहरवासियों, खासतौर पर रिटायर्ड कर्मचारियों को मिनी एसी बस सेवा की सौगात देने जा रहा है. इसके साथ ही पंचकूला प्रशासन ने पंचकूला में 44 ऐसे रूट तय किए हैं, जिन पर महिलाओं और बेटियों के लिए सिटी बस सेवा शुरू की जाएगी.
रिटायर्ड कर्मचारिओं के लिए मिनी एसी बस
पंचकूला विधायक और विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता का कहना है कि पंचकूला में भारी संख्या में रिटायर्ड कर्मचारी रहते हैं और रिटायर्ड कर्मचारियों की मांग पर मिनी एसी बस सेवा को लेकर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा से बात की गई है.
शहर वासियों को एसी मिनी बस की सौगात
स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि मिनी एसी बस सेवा पंचकूला शहर में शुरू की जाएगी. ये बस सेवा पंचकूला के सेक्टर 27, 28 से होते हुए चंडीगढ़ पीजीआई तक जाएगी. इसके लिए 40 बसों की मांग परिवहन विभाग से की गई है और अब देखना ये होगा कि कितने बसें परिवहन विभाग द्वारा दी जाती हैं?
ये भी पढे़ं:- किस्सा हरियाणे का: यहां लोग 22 सौ साल से एक जिन्न के खौफ में जीते हैं!
40 रूट महिलाओं के लिए किए गए सुनिश्चित
उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए विशेष तौर पर बसे चलाए जाने को लेकर भी 44 रूट तय किए गए हैं. इन 40 रूटों पर केवल महिलाओं और बेटियों के लिए ही बसें चलाई जाएंगी. इस योजना के बारे में भी परिवहन विभाग को लिखा गया है और आशा है कि जल्द इसकी मंजूरी मिल जाएगी.
ये भी पढे़ं:- हर व्यक्ति के पास होगा यूनिक इंप्लाइमेंट कोड, 'इसी कोड के आधार पर मिलेगा रोजगार'