पंचकूला: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए हरियाणा सरकार ने पूरे प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया है. 31 मार्च तक प्रदेश के सभी जिले लॉकडाउन रहेंगे. वहीं पंचकूला प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जनता की सुविधाओं को मद्देनजर रखते हुए कुछ कदम उठाए गए हैं. जिसके तहत सबसे पहले कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है जो 2590000 है. उन्होंने बताया कि पब्लिक की सभी सर्विस को इसी नंबर के जरिए रेगुलेट किया जाएगा और लोगों की शिकायतों को भी सुना जाएगा.
उपायुक्त ने बताया कि इंटर स्टेट, इंटर डिस्ट्रिक्ट नाका को सील करने के लिए पुलिस को ऑर्डर दे दिए गए हैं. डिस्ट्रिक्ट टेरिटोरियल जूरिडिक्शन में 14 टीमें बनाई गई हैं, जिसमें ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस ऑफिशल्स होंगे, जो लगातार मॉनिटर करेंगे ताकि सरकार की ओर से दी गई नोटिफिकेशन की पालना की जा सके.
मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि पंचकूला में चलने वाले सभी वाहनों की मूवमेंट को कंट्रोल करने के लिए जीएम रोडवेज को नोडल ऑफिसर लगाया गया है. उन्होंने कहा कि इस वक्त पंचकूला में और पंचकूला के बाहर 3 मिनी बसें चल रही हैं जो शहर में चलने वाले वाहनों को चेक कर रही हैं और साथ में उन्हें एजुकेट भी कर रही हैं.
ये भी पढ़िए: CORONA: 31 मार्च तक हरियाणा के सभी जिले लॉकडाउन
इसके साथ ही पंचकूला के उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने पंचकूला के सभी नागरिकों से घरों में रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि घर में रहकर वो ना सिर्फ खुद को बल्कि देश को कोरोना से बचा सकते हैं.