पंचकूला: नागरिक अस्पताल में कार्यरत गायनी वॉर्ड की डॉ. पूनम भार्गव का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें आप साफ देख सकते हैं कि डॉक्टर पूनम अबॉर्शन करने के एवज में 20 हजार रुपये की डिमांड कर रही हैं. जिसमें वो ये भी कहती नजर आ रही हैं कि बाहर इसका खर्चा 40 हजार रुपये तक है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉक्टर उस आदमी को बता रही है कि बच्चा 4 महीने का हो चुका है और तुम्हारे पास पहले दो बेटी हैं और 4 महीने के बच्चे को साफ करने में बहुत मुश्किल होती है. इसके लिए तुम्हें पहले वाइफ को एक टेबलेट भी चलाना पड़ेगा, उसके बाद ऑपरेशन किया जाएगा.
सीएमओ ने की इन्क्वायरी मार्क
वहीं मामले की वीडियो सीएमओ तक वायरल होने के बाद डॉक्टर पूनम भार्गव पर इन्क्वायरी मार्क कर दी गई है. उसके कमरे नंबर-24 को सील कर दिया गया है. अब इसमें देखना होगा कि मामले की शिकायत पुलिस को कब तक दी जाएगी? कब तक पुलिस उस पूनम नामक महिला डॉक्टर को गिरफ्तार करेगी.
अस्पताल में मिले थे भ्रूण
आपको बता दें कि कुछ महीनों पहले अस्पताल परिसर में 2 से 3 भ्रूण मिले थे. वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद आशंका जताई जा रही है कि अस्पताल परिसर में भ्रूण मिलने के पीछे कहीं डॉक्टर पूनम का हाथ तो नहीं था.
ये भी पढे़ंः हरियाणा में अब स्मार्ट क्लास में पढ़ेंगे 12वीं कक्षा के बच्चे- शिक्षा मंत्री
अस्पताल प्रशासन ने सील किए रिकॉर्ड
गौरतलब है कि सीएमओ जसजीत कौर को शिकायत मिलने पर शनिवार सुबह पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल में गायनी वार्ड की डॉ. पूनम भार्गव के रूम और रिकॉर्ड को अस्पताल प्रशासन ने सील कर दिया था. मामले को लेकर जब सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर से बात की गई थी तो उन्होंने बताया था कि मामले की विभागीय जांच और इंटरनल इन्क्वायरी चल रही है.