ETV Bharat / state

किसान 11 दिसंबर को हिसार में करेंगे दिल्ली कूच पर फैसला, पंचकूला में तीन दिवसीय महापड़ाव खत्म - संयुक्त किसान मोर्चा

Panchkula Farmer Mahapadav: हरियाणा के पंचकूला में चल रहा किसानों का तीन दिन का महापड़ाव खत्म हो गया. महापड़ाव भले खत्म हो गया हो लेकिन किसानों का प्रदर्शन अभी समाप्त नहीं हुआ है. महापड़ाव के बाद अब एक बार फिर किसान दिल्ली कूच करने की रणनीति बना रहे हैं. इसी को लेकर हरियाणा के हिसार में 11 दिसंबर को अहम बैठक बुलाई गई है.

Panchkula Farmer Mahapadav
Panchkula Farmer Mahapadav
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 28, 2023, 9:24 PM IST

हरियाणा में किसानों का महापड़ाव खत्म

पंचकूला: तीन दिन से पंचकूला में चल रहा किसानों का महापड़ाव खत्म हो गया है. महापड़ाव के आखिरी दिन किसानों के 21 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मिलने के लिए पहुंचा और अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा. राज्यपाल से मिलने के बाद किसान नेताओं ने कहा कि आने वाले 11 दिसंबर को सभी किसान संगठनों की अहम बैठक हिसार में होने जा रही है. इस बैठक में दिल्लू कूच करने पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है.

संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के नेतृत्व में किसान, केंद्र के तीन कृषि कानूनो के खिलाफ 2020-21 में हुए आंदोलन के दौरान अपने खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने, उस दौरान जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों को मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी देने, कर्ज माफी, पेंशन और एमएसपी (MSP) यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी समेत अपनी कई मांगों को लेकर केंद्र पर दबाव बनाने के लिए ये प्रदर्शन कर रहे हैं.

Panchkula Farmer Mahapadav
महापड़ाव के आखिरी दिन मंच पर किसान संगठन के नेता.

चंडीगढ़ में किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने पंजाब और हरियाणा से लगते बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया था. हरियाणा से भी बड़ी संख्या में किसान पंचकूला के इस महापड़ाव में शामिल हुए. पहले किसानों का चंडीगढ़ कूच करने का प्लान था लेकिन बाद में ये कार्यक्रम बदल दिया गया और 21 सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलाकात के लिए चंडीगढ़ ले जाया गया, जहां पर किसानों ने अपनी इन मांगों को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन दिया.

अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष बलबीर सिंह ने कहा कि 11 दिसंबर को हिसार में किसानों की एक अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक में किसान अपनी मांगों को लेकर मंथन करेंगे. उसके बाद आगे का फैसला लिया जायेगा. दिल्ली कूच करने को लेकर इस बैठक में निर्णय लिया जा सकता है. किसान नेताओं ने पहले ही बता दिया है कि इस बैठक में वो अपनी मांगों को लेकर एक बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पंचकूला में किसानों का 3 दिवसीय महापड़ाव 26 नवंबर से, चंडीगढ़ सीमा पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

ये भी पढ़ें- पंचकूला में जारी है किसानों का महापड़ाव, मंगलवार को राज्यपाल को सौंपेंगे ज्ञापन, राकेश टिकैत बोले-आंदोलन के जरिए सरकार को दे रहे संदेश

ये भी पढ़ें- राज्यपाल से मुलाकात के बाद भारतीय किसान यूनियन ने 3 दिन का महापड़ाव किया खत्म, 11 दिसम्बर को हिसार में होगी बैठक

हरियाणा में किसानों का महापड़ाव खत्म

पंचकूला: तीन दिन से पंचकूला में चल रहा किसानों का महापड़ाव खत्म हो गया है. महापड़ाव के आखिरी दिन किसानों के 21 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मिलने के लिए पहुंचा और अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा. राज्यपाल से मिलने के बाद किसान नेताओं ने कहा कि आने वाले 11 दिसंबर को सभी किसान संगठनों की अहम बैठक हिसार में होने जा रही है. इस बैठक में दिल्लू कूच करने पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है.

संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के नेतृत्व में किसान, केंद्र के तीन कृषि कानूनो के खिलाफ 2020-21 में हुए आंदोलन के दौरान अपने खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने, उस दौरान जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों को मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी देने, कर्ज माफी, पेंशन और एमएसपी (MSP) यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी समेत अपनी कई मांगों को लेकर केंद्र पर दबाव बनाने के लिए ये प्रदर्शन कर रहे हैं.

Panchkula Farmer Mahapadav
महापड़ाव के आखिरी दिन मंच पर किसान संगठन के नेता.

चंडीगढ़ में किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने पंजाब और हरियाणा से लगते बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया था. हरियाणा से भी बड़ी संख्या में किसान पंचकूला के इस महापड़ाव में शामिल हुए. पहले किसानों का चंडीगढ़ कूच करने का प्लान था लेकिन बाद में ये कार्यक्रम बदल दिया गया और 21 सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलाकात के लिए चंडीगढ़ ले जाया गया, जहां पर किसानों ने अपनी इन मांगों को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन दिया.

अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष बलबीर सिंह ने कहा कि 11 दिसंबर को हिसार में किसानों की एक अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक में किसान अपनी मांगों को लेकर मंथन करेंगे. उसके बाद आगे का फैसला लिया जायेगा. दिल्ली कूच करने को लेकर इस बैठक में निर्णय लिया जा सकता है. किसान नेताओं ने पहले ही बता दिया है कि इस बैठक में वो अपनी मांगों को लेकर एक बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पंचकूला में किसानों का 3 दिवसीय महापड़ाव 26 नवंबर से, चंडीगढ़ सीमा पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

ये भी पढ़ें- पंचकूला में जारी है किसानों का महापड़ाव, मंगलवार को राज्यपाल को सौंपेंगे ज्ञापन, राकेश टिकैत बोले-आंदोलन के जरिए सरकार को दे रहे संदेश

ये भी पढ़ें- राज्यपाल से मुलाकात के बाद भारतीय किसान यूनियन ने 3 दिन का महापड़ाव किया खत्म, 11 दिसम्बर को हिसार में होगी बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.