पंचकूला: पंचकूला पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा ने व्हाट्सएप चलाने वालों और ग्रुप एडिमन के लिए कोविड-19 महामारी के संबंध में एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी जारी करते हुए उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों में गलत सूचनाओं या गलत खबरों के प्रसार और गुमनाम डेटा को साझा करने का चलन है. जैसे व्हाट्सएप पर अफवाहें फैलाकर जनता के बीच दहशत पैदा की जाती है, जो बिलकुल गलत है.
व्हाट्सएप यूजर क्या करें और क्या ना करें-
- ग्रुप में फर्जी समाचार,अभद्र भाषा या गलत सूचना पोस्ट न करें
- किसी भी गलत सूचना या अभद्र भाषा मैसेज आगे किसी भी युजर या ग्रुप में न शेयर करें और न ही प्रसारित करें
- कोई भी गलत सूचना या अभद्र भाषा मैसेज को तुरंत डिलीट करें
- अगर आपको गलत सूचना, फर्जी समाचार या अभद्र भाषा की कोई भी जानकारी मिलती है, तो उसे www.cybercrime.gov.in या अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर रिपोर्ट करें
- कोई ऐसी खबर ना शेयर करें जो किसी भी धर्म या समुदाय के खिलाफ हिंसक, अश्लील और भेदभावपूर्ण
व्हाट्सएप एडमिन क्या करें-
- सुनिश्चित करें कि हर समूह का सदस्य विश्वसनीय और जिम्मेदार हो, जो सिर्फ सत्यापित समाचार साझा करे
- ग्रुप में पोस्ट करने के नियमों के बारे में समूह के सभी सदस्यों को सूचित करें
- सभी सदस्यों को चेतावनी दें और आपत्तिजनक सामग्री शेयर करने से रोकें
- एडमिन सक्रिय रूप से और नियमित रूप से ग्रुप पर शेयर की जा रहे डाटा या कोई जानकारी पर निगरानी रखें
- अगर कोई सदस्य शरारत और आपत्तिजनक सामग्री साझा करता है तो पुलिस को सूचित करें