पंचकूला: पंचकूला सेक्टर 26 की क्राइम ब्रांच टीम ने साल 2019 में एक घर में हुई चोरी की वारदात को सुलझा लिया है. पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम रवि उर्फ पुजारी है.
दो दिन की रिमांड पर आरोपी
आरोपी पंचकूला के पिंजौर स्थित महादेव कॉलोनी का रहने वाला है, जिसकी उम्र 35 साल है. गिरफ्तार किए गए आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने आरोपी को दो दिन की रिमांड पर लिया है.
2019 में चोरी करने का आरोप
सेक्टर 26 क्राइम ब्रांच के इंचार्ज अमन कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता कमल खेड़ा ने साल 2019 में पुलिस को शिकायत दी थी कि वो सेक्टर 12 में रहते हैं और 17 नवंबर 2019 को सुबह उठकर देखा तो उनके घर से जेवर और कैश गायब था.
शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उन्होंने जेवर और कैश घर के बाथरूम की छत पर छुपा कर रखे थे, लेकिन आरोपी बाथरूम के ऊपर बनी ग्रील को तोड़ कर कैश और जेवर लेकर फरार हो गया.
ये भी पढ़िए: यमुनानगर में 10 किलो गांजा के साथ हिमाचल का तस्कर गिरफ्तार
मामले की जांच सेक्टर 26 की क्राइम ब्रांच पुलिस को दी गई थी, जिसके बाद अब क्राइम ब्रांच ने मामला सुलझते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करके दो दिन की रिमांड पर लिया गया है ताकि आरोपी से पूछताछ की जा सके और चोरी किए गए कैश और जेवरों की बरामदगी की जा सके.