पंचकूला: रविवार को पंचकूला में 25 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं एक और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने इन 25 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की है. सीएमओ ने बताया कि रविवार को पंचकूला में जो 25 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, उनमें से 23 मरीज पंचकूला के रहने वाले हैं.
सीएमओ डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि रविवार को कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है वो मरीज पिंजौर का निवासी है, जिसकी उम्र 51 वर्ष थी. सीएमओ ने बताया कि पंचकूला में कोरोना ग्रस्त मरीजों का रिकवरी रेट 95.48 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि पंचकूला में अब तक कुल 114 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है.
ये भी पढे़ं- गृहमंत्री के बाद अब सीएम खट्टर ने भी दिए लव जिहाद पर कानून बनाने के संकेत
डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि पंचकूला में मौजूदा समय में केवल 210 कोरोनाग्रस्त सक्रिय मरीज़ हैं, जिनका इलाज स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पंचकूला में अब तक 145 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और पंचकूला में अबतक कुल 90,913 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जबकि 6849 मरीज़ ऐसे हैं जो कोरोना से अब स्वस्थ हो चुके हैं.