पंचकूला: मंगलवार को पंचकूला में 50 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने की पुष्टि हुई है. जिन 50 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. उनमें से 20 मरीज पंचकूला के निवासी हैं जबकि 7 मरीज अन्य राज्यों व जिलों से हैं. वहीं कोरोना संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या भी मंगलवार को बढ़ गई है. मंगलवार को एक और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई.
यहां से मिले कोरोना पॉजिटिव केस
पंचकूला नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने इन 50 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पंचकूला में पाए गए इन 50 कोरोना संक्रमित मरीजों में से कुछ मरीज पंचकूला सेक्टर 10, सेक्टर 20, सेक्टर 15, सेक्टर 11, सेक्टर 12, सेक्टर 12 ए, बरवाला, रायपुर रानी, मोरनी, गांव कोट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
उन्होंने बताया कि इसके अलावा 7 ऐसे कोरोना संक्रमित मरीज हैं, जो अन्य जिलों व राज्यों से हैं. सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेट करने की प्रकिया जारी है. सीएमओ ने बताया कि इन कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है.
पंचकूला में 508 कोरोना एक्टिव केस
बता दें कि अब तक पंचकूला में कुल 2,100 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें से 1,657 कोरोना संक्रमित मरीज पंचकूला के रहने वाले हैं जबकि 417 मरीज अन्य राज्यों व जिलों से हैं. पंचकूला में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 508 है. वहीं पंचकूला में अब तक कुल 13 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढे़ं- गुरुग्राम में पिछले तीन साल में गिरे तीन पुल, कोई कार्रवाई नहीं ?