पंचकूला: सोमवार को पंचकूला में कोरोना संक्रमण से 2 मरीजों की मौत होने के बाद मंगलवार को 1 और मरीज ने दम तोड़ दिया. वहीं बात की जाए पंचकूला में पाए गए कोरोना संक्रमित मरीजों की तो सोमवार देर रात से मंगलवार दोपहर तक पंचकूला में 6 और लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है. नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉ जसजीत कौर ने इसकी पुष्टि की है.
सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है और इन सभी कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है.
ये भी पढ़ें- कौन से बिल होंगे पेश, किन मुद्दों पर होगी चर्चा? डिप्टी स्पीकर ने खास बातचीत में बताया
पंचकूला में अब तक कुल 2047 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से कुल 1,637 लोग पंचकूला के रहने वाले हैं, जबकि अन्य जिलों से 392 लोग हैं. वहीं मौजूदा समय में पंचकूला में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 588 है और अब तक पंचकूला के कुल 13 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है.