पंचकूला: रविवार देर शाम पंचकूला में 3 और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने की पुष्टि हुई है. जिन 3 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है वो तीनों मरीज पंचकूला के निवासी हैं.
सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने इन तीनों कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जिन तीन लोगों में कोरोना वायरस पाया गया है, उनमें से एक 31 वर्षीय महिला है जो पंचकूला के सेक्टर-10 की रहने वाली है. उनके अलावा, दूसरा कोरोना संक्रमित मरीज सेक्टर-21 का रहने वाला 42 वर्षीय पुरुष है. वहीं तीसरा कोरोना संक्रमित मरीज भी 42 वर्षीय पुरुष है जो पंचकूला के 25-सेक्टर का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा पुलिस ने साल के पहले 6 महीनों में 117 आपराधिक गैंग किए बेनकाब
डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने इन तीनों कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेट कर दिया है और इन तीनों कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है.
सीएमओ ने बताया कि इन कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाई जा रही है, ताकि उन्हें भी ट्रेस किया जा सके और उन्हें क्वारंटाइन कर उनके सैंपल जांच के लिए भेजे जा सकें.