पंचकूला: उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने पंचकूला में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक कमेटी का गठन किया है. ये कमेटी जनता की मदद के लिए जरूरी हर संभव कदम उठाएगी. कमेटी कोरोना को रोकने के लिए माॅनिटरिंग, सुपरवाइजिंग और संक्रमण को रोकने के लिए प्रबंधन करेगी साथ ही माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर समीक्षा भी करेगी.
कमेटी के सदस्यों में अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा (9634465326), नगराधीश सिमरजीत कौर (9855760807) और डाॅ. राजीव नारवाल (9468188869) कंटेनमेंट जोन के प्रारूप और समीक्षा करेंगे. अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, डाॅ. सरोज अग्रवाल (9779903450), डाॅ राजीव नारवाल बिस्तर प्रबंधन और क्रिटिकल फैकल्टी की स्थापना करेंगे.
इसके अलावा विनेश कुमार (8708837587), डाॅ. विकास गुप्ता (9996619110) कोरोना मरीजों के लिए जांच और नई व्यवस्थाएं बनाने के लिए, विनेश कुमार, डाॅ. राजेश राजू, डाॅ. अर्चना नागरिक अस्पताल में कोविड वार्ड मैनेज करेंगे.
वहीं एचएसवीपी संपदा अधिकारी ममता शर्मा (9050013955), गौरव शर्मा (9023316979), डाॅ. सरोज अग्रवाल प्रतिदिन ऑक्सीजन सप्लाई में सहयोग सुनिश्चित करेंगे. इसके अलावा विनेश कुमार, डाॅ. राजेश राजू, डाॅ. अर्चना, डॉ. अंकुश नागरिक अस्पताल सेक्टर -6 में ऑक्सजीन का सुरक्षित वैकल्पिक उपयोग सुनिश्चित करेंगे.
ये भी पढ़िए: कोरोना संकट: चंडीगढ़ में ऑक्सीजन, खाना और दवाई की जरूरत है तो इन नंबरों पर मिलेगी मदद
निशु सिंघल (8195800111) और डाॅ. शिवानी हुडा (9216247707) नागरिक अस्पताल सेक्टर -6 और निजी अस्पताल में संभावित पॉलिसी के प्रवर्तन को सुनिश्चित करेंगे, जबकि संजीव राठी (9417555265), डाॅ. राजीव नारवाल, डाॅ. अंजला डींगडा, डाॅ. अर्चना अग्रवाल, डाॅ. शिवानी हुडा और नरेंद्र कंडोला कोविड-19 रोगियों के निजी अस्पतालों में उपचार के लिए उठाए गए बिल का संग्रह की मॉनिटरिंग करेंगे.
ये भी पढ़िए: अगर गुरुग्राम में ऑक्सीजन की जरूरत है तो इस नंबर पर करें कॉल
उपायुक्त ने बताया कि इस कमेटी के सभी सदस्य कोविड-19 महामारी के समय में जनता की मदद के लिए हैं. इन सभी के नाम और मोबाइल नंबर दिए गए हैं. जिन पर जिले का कोई भी नागरिक किसी भी समय काॅल कर कोई भी मदद ले सकता है. इसके अलावा कोविड-19 मरीजों के लिए एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जिसका हेल्पलाइन नंबर 0172-2590000 है.