पंचकूला: नागरिक अस्पताल में लगभग सभी डिपार्टमेंट की ओपीडी शुरू कर दी गई है. हालांकि, रजिस्ट्रेशन के लिए मरीजों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ रहा है. अब सबसे ज्यादा मरीजों की भीड़ गायनी, मेडिसिन और ऑर्थो के इलावा सर्जरी ओपीडी में है.
चौथे लॉकडाउन में ढील मिलने पर सुबह 8 बजे से लेकर सुबह 10 बजे तक मरीजों की रजिस्ट्रेशन की जा रही थी और इसमें कोई भी मरीज पंचकूला या हरियाणा से बाहर का नहीं था. यानी पंचकूला से लगते चंडीगढ़, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए ओपीडी को बंद रखा गया था.
अब डॉक्टर अनलिमिटेड मरीजों को देख सकेंगे
वहीं अब ताजा स्थिति के मुताबिक ओपीडी में रजिस्ट्रेशन के समय को बढ़ाकर सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक कर दिया गया है. साथ ही ये फैसला लिया गया है कि पहले की तरह ही डॉक्टर अब अनलिमिटेड मरीजों को देखेंगे, जबकि चौथे लॉकडाउन तक 50 मरीजों को देखने का फैसला लिया गया था और अब डॉक्टर पंचकूला के बाहर से आए मरीजों को भी देखेंगे.
ओपीडी में मार्च और अप्रैल में आई काफी गिरावट
सीएमओ जसजीत कौर ने बताया कि उनके मुताबिक इस हफ्ते में सारा सिस्टम पहले की तरह फिर से शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि ओपीडी में करीब 60 प्रतिशत मरीज आने शुरू हुए हैं, लेकिन लॉकडाउन में निकले मार्च और अप्रैल को देखा जाए तो उसमें काफी हद तक ओपीडी सर्विस में गिरावट आई थी.
उन्होंने बताया कि पिछले साल 2019 के मार्च महीने में 1,86, 605 मरीज ओपीडी में आए थे, जबकि इस बार मार्च महीने में 1,49, 598 मरीज आए. वहीं अप्रैल 2019 की बात की जाए तो तब 1,94,273 मरीज ओपीडी में पहुंचे थे, जबकि 2020 अप्रैल में ये आंकड़ा महज 69,786 रह गया.
'जल्द ही सभी ओपीडी रुटीन में शुरू हो जाएंगी'
सीएमओ ने बताया कि ओपीडी को पहले की तरह पूरी तरह से नहीं चलाया गया है, लेकिन आने वाले दिनों में जल्द ही सभी ओपीडी रुटीन में शुरू हो जाएंगी. उन्होंने बताया कि फिलहाल शाम के समय ओपीडी शुरू नहीं की गई है, क्योंकि स्वास्थ्य विभाग का फोकस आइसोलेशन वार्ड, फ्लू क्लीनिक पर है, इसलिए वहां मैनपावर की जरूरत पड़ती है.
सीएमओ ने की अपील
सीएमओ ने लोगों से अपील भी की है कि लोग अस्पताल में तभी आएं जब कोई इमरजेंसी हो और किसी एक मरीज के साथ केवल एक ही अटेंडेंट आए, क्योंकि अभी भी कोरोना वायरस की ट्रांसमिशन जारी है.