पंचकूला: शहर के सेक्टर-2 स्थित बीजेपी कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई. कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने शिरकत की. ओपी धनखड़ ने बताया कि 22 हजार बूथों पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई जा रही है. इस दौरान उन्होंने कृषि बिल पर हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
भारत बंद पर ओपी धनखड़ ने दिया बयान
भारत बंद पर बोलते हुए ओपी धनखड़ ने कहा कि देश का ज्यादातर किसान सरकार द्वारा लाये गए कृषि अध्यादेश से खुश है. इसलिए देशभर में भारत बंद का प्रभाव नहीं है. उन्होंने कहा कि किसानों ने कृषि अध्यादेश को समझा है और इसकी तारीफ की है, लेकिन पंजाब और हरियाणा के कुछ जिलों में विरोध किया गया है. जो कांग्रेसी इसका विरोध कर रहे हैं वे विचार बदलू हैं क्योंकि वे अपने घोषणापत्र में कुछ लिखते हैं और बोलते कुछ और हैं.
'विपक्ष फैला रहा भ्रम'
उन्होंने कहा कि कांग्रेस विचार बदल-बदलकर किसानों में भ्रम फैला रही है. उन्होंने किसानों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि हरियाणा में बहुत अच्छी खरीद की व्यवस्था कर दी गई है. ओपी धनखड़ ने कहा कि पिछली बार 6 करोड़ 40 लाख टन धान खरीदा था और उतना ही धान अभी सरकार खरीदने वाली है. इसी प्रकार से बाजरा के एक-एक दाने को सरकार ने खरीदा था जो कि साढ़े तीन लाख टन था.
पंजाब सरकार पर साधा निशाना
धनखड़ ने कहा कि पंजाब में हरियाणा से ज्यादा धान आता है. पंजाब में भारत बंद आंदोलन कर रहे किसानों से ओपी धनखड़ ने कहा कि वे कैप्टन अमरिंद्र से पूछे कि उन्होंने इस बार बारदाना लिया है या नहीं. क्योंकि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल तो बारदाना ले आए हैं. धनखड़ ने कहा कि हरियाणा सरकार ने खरीद का इंतजाम कर दिया है जिसमें तय किया गया है कि हैफेड 40 परसेंट खरीदेगी, फ़ूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट 40 परसेंट खरीदेगा, वेयर हाऊसिंग वाले 15 परसेंट खरीदेंगे, एफसीआई 5 परसेंट खरीदेगी.
ये भी पढ़ें- कृषि विधेयकों के विरोध में देशभर के किसान, पुख्ता सुरक्षा इंतजा
धनखड़ ने दावा किया कि फसल खरीद को लेकर जितने अच्छे इंतजामात हरियाणा सरकार ने किए हैं उतने इंतजामात पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी करें. आंदोलन कर रहे कुछ किसानों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग किसान के नाम की राजनीति कर रहे हैं जबकि ये लोग नेता है जो कभी आप पार्टी से चुनाव लड़ते हैं तो कभी निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं.
उन्होंने कहा कि इन लोगों का किसानी से कोई संबंध नहीं है और पॉलिटिकल अचीवमेंट के लिए इस प्रकार के काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर इनका राजनीति से संबंध ना हो तो इनका रिकॉर्ड निकलवा कर देख लो और यह पता लग जाएगा.