पंचकूला: मौत का कुछ नहीं पता कब आ जाए. ऐसा ही वाकया पंचकूला के सेक्टर 20 में देखने को मिला. दरअसल पंचकूला सेक्टर 20 में एक बाइक और कार की टक्कर हो गई. इस दौरान फुटपाथ पर धूप से बचने को लेकर पेड़ के नीचे गरीब आदमी केले की रेडी लगाकर खड़ा था और उस हादसे में रेडी वाले की जान चली गई.
ये भी पढ़ें: फसल कटवाने के लिए घर आए युवक की सड़क हादसे में हुई मौत
जानकारी के मुताबिक सेक्टर 20 की अनाज मंडी के पास एक बाइक सवार अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर सेक्टर 21 की तरफ से आ रहा था और तभी एक महिला कार पर सवार होकर सेक्टर 20 से मंडी की तरफ मुड़ने लगी और तभी दोनों के वाहनों में टक्कर हो गई. हादसे में बाइक जाकर पेड़ के नीचे बैठे केले की रेडी वाले से जा टकराई और केले वाले की मौके पर ही मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि वो केले वाला फुटपाथ के किनारे धूप से बचने को पेड़ के नीचे खड़ा होकर रेहड़ी पर अपने केले बेच रहा था. हादसे के बाद बाइक सवार को अलकेमिस्ट सेक्टर 21 दाखिल करवाया गया और केले वाले को सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने केले वाले को मृतक घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: चूड़ी बेच रहे पिता-पुत्र की बाइक को ट्रक ने पीछे मारी टक्कर, मौके पर मौत
वहीं हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज किया. मामले की जांच कर रहे अधिकारी करण सिंह का कहना है कि मामले में जो भी आरोपी पाया जाएगा. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.