पंचकूलाः जिले में कोरोना वायरस से ग्रस्त मरीजों की संख्या आए दिन बढ़ती जा रही है. एक के बाद एक नया कोरोना वायरस का मरीज पंचकूला में सामने आ रहा है. मंगलवार को पंचकूला में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दी. पंचकूला के सेक्टर 7 निवासी एक युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. युवक पंजाब यूनिवर्सिटी का छात्र है.
19 साल का युवक संक्रमित
पंचकूला नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने इस कोरोना वायरस के मरीज की पुष्टि की है. सीएमओ ने बताया कि कोरोना वायरस से ग्रस्त युवक 19 साल का है. जो कि पंचकूला के सेक्टर 7 का निवासी है. उन्होंने बताया कि युवक ने बीते दिनों पंचकूला के नागरिक अस्पताल में कोरोना वायरस का टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव पाई गई है.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा: मंगलवार को मिले 338 नए मरीज, अबतक 236 की मौत, 68.55% हुआ रिकवरी रेट
परिजनों को किया आइसोलेट
सीएमओ डॉ जसजीत कौर ने बताया कि कोरोना वायरस से ग्रस्त इस युवक के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है. साथ ही इस कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने और उन्हें ट्रेस करने की प्रक्रिया जारी है. जिससे संपर्क में आए लोगों की भी लिस्ट बनाई जा सके और उन्हें क्वारंटीन किया जा सके. स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमित युवक के परिजनों के सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जाएंगे.
112 हुए कोरोना केस
बता दें पंचकूला में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 112 हो चुका है. जिसमें से एक्टिव केस 28 हैं और करीब 84 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं. वहीं हरियाणा में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 14548 हो गई है. जिसमें से एक्टिव केस 4340 और करीह 236 लोगों की मौत हो चुकी है.