पंचकूला: नगर निगम पंचकूला के नवनिर्वाचित मेयर कुलभूषण गोयल ने सेक्टर-14 स्थित नगर निगम कार्यालय में मेयर का पद संभाल लिया है. कुलभूषण गोयल के पद संभालने पर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. इस दौरान हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने मेयर को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया.
इस मौके पर मेयर कुलभूषण गोयल ने कहा कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष के आशीर्वाद से सबसे पहले 14 जनवरी को सुखदर्शनपुर में गऊशाला का उद्घाटन किया जाएगा. इसके साथ-साथ शहरवासियों को आवारा पशुओं व आवारा कुत्तों से निजात दिलवाने को प्राथमिकता दी जायेगी.
उद्योगपतियों से किया जाएगा निवेश के लिए आग्रह: कुलभूषण गोयल
नवनिर्वाचित मेयर ने कहा कि शहर को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की दिशा में भी हरसंभव प्रयास किया जाएगा. शहर को हरा-भरा बनाने के लिये बागवानी को भी बढ़ावा दिया जाएगा. वहीं मोहाली व जीरकपुर के उद्योगपतियों को निवेश करने की दिशा में भी विशेषतौर पर आग्रह किया जाएगा. क्योंकि पंचकूला में जीरकपुर और मोहाली से जमीन के रेट कम है.
नगर निगम की कार्यशैली में आएगा बेहतर परिवर्तन: ज्ञानचंद गुप्ता
इस मौके पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि मेयर कुलभूषण गोयल द्वारा मेयर का पद संभालने से नगर निगम की कार्यशैली में बेहतर परिवर्तन आएगा और विकास की गति तेज होगी. उन्होंने कहा कि चार पहलूओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. शहरवासियों को आवारा पशुओं व आवारा कुतों की समस्या से निजात दिलवाने, पंचकूला को प्लास्टिक फ्री करने के साथ-साथ अवैध कब्जों को प्राथमिकता के आधार पर हटवाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: शुक्रवार से तीन दिन के गुरुग्राम दौरे पर रहेंगे सीएम मनोहर लाल
नगरवासियों को सभी मूलभूत सुविधाएं देने की है तैयारी:ज्ञानचंद गुप्ता
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस संबंध में जल्द ही उपायुक्त, नगर निगम के आयुक्त व जिला पुलिस उपायुक्त के साथ बैठक आयोजित कर रूपरेखा तैयार की जाएगी. उन्होंने कहा कि शहरवासियों के सहयोग से शहर को सुंदर, स्वच्छ व हराभरा बनाने की दिशा में भी विशेष प्राथमिकता दी जायेगी. बैंकेट हॉल मालिकों को पंचकूला में निवेश करने के लिये आमंत्रित किया जाएगा. ताकि विवाह-शादियों के माध्यम से राजस्व में बढ़ोतरी हो सके. उन्होंने ये भी बताया कि रेहड़ी-फड़ी वालों को एक जगह स्थान उपलब्ध करवाकर उन्हें सभी मूलभूत सुविधाएं देने की दिशा में भी जोर-शोर से तैयारी चल रही है.