पंचकूला: हरियाणा वेयर हाउसिंग के नव नियुक्त चैयरमैन नयन पाल रावत ने आज अपना पदभार संभाला. इस मौके पर हरियाणा के कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल भी उपस्थित रहे. इस अवसर पर कृषि मंत्री ने नव नियुक्त चैयरमैन को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
पृथला से विधायक नयन पाल रावत ने आज हरियाणा वेयर हाउसिंग के चैयरमैन का पदभार संभाला. उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उनमें जो आस्था व्यक्त की है और उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है उसका वो पूरी निष्ठा व लगन से निर्वहन करेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का विजन है कि सरकार को पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन बनाया जाए, उस दिशा में वे कार्य करेंगे.
कृषि मंत्री भी रहे मौजूद
नयनपाल पाल रावत को ज्वॉइनिंग करवाने पहुंचे हरियाणा के कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल ने नव नियुक्त चैयरमैन को बधाई दी. उन्होंने कहा कि सरकार ने सत्ता में आते ही काम शुरू कर दिए हैं. उनके लिए सौभाग्य की बात है कि दोनों कर्मठ विधायक उनके विभागों के चैयरमैन बनाए गए हैं.
उन्होंने कहा कि सोमवीर सांगवान को पशुधन विकास बोर्ड का चैयरमैन नियुक्त किया गया है और नयनपाल रावत को वेयरहाउसिंग का चैयरमैन लगाया गया है. दोनों विधायक बहुत प्रतिभाशाली हैं और सबका यही लक्ष्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप किसानों की आय को बढ़ाया जाए और इसी दिशा में सभी मिल कर काम करेंगे.
ये भी पढ़िए: अंबाला: अनिल विज से मिले मेडिकल छात्र, सुविधाओं के लिए स्वास्थ्य मंत्रियों से लगाई फरियाद
किसी की अनदेखी नहीं हुई- कृषि मंत्री
निर्दलीय विधायकों की अनदेखी किये जाने के सवाल पर में उन्होंने कहा कि अनदेखी किसी की नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि सहज पके सो मीठा होए. यह दोनों विधायक प्रतिभाशाली है, इन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि जो भी कार्यकर्ता मेहनत से काम करेगा उसको उसका फल जरूर मिलेगा.