पंचकूला: हरियाणा सहित पूरे देश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पंचकूला में मिले नए कोरोना मरीजों के बाद उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर सेक्टर 12 A रैली के मकान नंबर 41, सेक्टर 15 के मकान नंबर 1731, गांव रामगढ़ के मकान 652 ए वऔरगांव टेपरियां त्रिलोकपुर रोड, चरनियां और नवां नगर को तुरंत प्रभाव से कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.
इसके अलावा प्रीतम कॉलोनी मंढावाला, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कालका 201 ए, चंडी मंदिर 304, जीएच 3 एमडीसी सेक्टर 5 में 189 और जीएच 6 में 110 को भी तुरंत प्रभाव से कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. साथ ही इससे लगते क्षेत्रों को भी बफर जोन घोषित किया गया है.
उपायुक्त के आदेश अनुसार नगर निगम के कंटेनमेंट जोन के शहरी विकास प्राधिकरण की संपदा अधिकारी ओवर ऑल इंचार्ज और एसडीई राजेश खुराना उनकी सहायता करेंगे. इसी तरह एसडीएम कालका रोकेष संधु और तहसीलदार वीरेंद्र गिल को जिम्मेवारी सौंपी गई है. इसके अलावा सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर कोरोना मरीजों को जल्द से जल्द आइसोलेट करना और मरीजों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाना सुनिश्चित करेंगी.
जारी आदेश के मुताबिक कंटेनमेंट और बफर जोन में नगर निगम आयुक्त कंटेनमेंट क्षेत्र को सैनिटाइज करवाने का प्रंबधन सुनिश्चित करेंगे. इसके अलावा जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों को सैनीटाईज करवाना सुनिश्चित करेंगे. वहीं पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती और लगवाना सुनिश्चित करेंगें.
ये भी पढ़िए: पंचकूला में शुक्रवार को मिले कोरोना के 34 नए मरीज, एक्टिव केस हुए 294
इसके साथ ही उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कैलाश नर्सिंग इंस्टीट्यूट के नजदीक अमरावती एन्कलेव चण्डीकोटला और यूथ होस्टल सेक्टर 3 पंचकूला को पूरी तरह से कोविड केयर सेंटर के रूप में कार्य करने के लिए आदेश जारी किए हैं. गौरतलब है कि पंचकूला में शुक्रवार को 34 कोरोना मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 294 हो गई है.