पंचकूला: लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजा जा रहा है. कालका और मंढावाला बस स्टैण्ड से 450 से ज्यादा मजदूरों को उनके घर भेजा गया. ये सारे मजदूर यूपी के सहारनपुर के है.
एसडीएम राकेश संधु ने बताया कि 20 बसें भेजने की व्यवस्था की गई ताकि इच्छुक श्रमिक आसानी से गंतव्य तक पहुंच सके. उन्होंने बताया कि कालका से 11 और 7 बसें मंढावाला से भेजी गई है और 15 बसें कल भेजी गई थी. इस प्रकार अब तक 33 बसों में लगभग 1000 प्रवासी मजदूरों को भेजा गया है. कालका से 18 बसों में सहारनपुर जाने वाले यात्रियों के लिए भी शनिवार का दिन सही रहा.
ये भी जानें-
बता दें कि हरियाणा सरकार की ओर से इन प्रवासी मजदूरों के लिए सभी तरह की सुविधाएं दी गई है. इन प्रवासी मजदूरों को मास्क और सैनिटाइजर भी दिए गए है.