पंचकूला: कोरोना के प्रकोप से कोई भी वर्ग अछूता नहीं रहा है. त्योहारों पर भी इसका असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. पंचकूला के माता मनसा देवी मंदिर में इस बार नवरात्रों में भक्तों की भीड़ पहले के मुकाबले कम ही रही.
इसके बावजूद भी नवरात्र के महीने में इस बार बाकि सालों के मुकाबले मंदिर में ज्यादा चढ़ावा चढ़ाया गया है. माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड की तरफ से ई प्रसाद की व्यवस्था की गई है. जिससे करीब 6 लाख रुपये की आमदन हुई है. ई टिकट से भी श्राइन बोर्ड को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.
इस बार नवरात्रों में माता मनसा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं ने 9वें दिन 13 लाख 17 हजार 360 रुपये की राशि नगद चढ़ाई. इसके अलावा 81 हजार 150 रुपये की राशि ड्राई प्रसाद वितरण योजना में इकट्ठा हुई. इस बार अश्विन नवरात्रे में कुल 1 करोड़ 31 लाख 90 हजार 72 रुपये की राशि भक्तों ने दी.
साल 2018 में दान पात्र, ऑनलाइन पर्ची, धर्मशाला, मुंडन घाट से आने वाली राशि कुल 1 करोड़ 24 लाख रुपये थी, इसी प्रकार 2019 में ये राशि कुल 1 करोड़ 28 लाख रुपये थी. जिसमें दुकानों का ऑक्शन का पैसा भी शामिल था. साल 2020 में ये दान राशि कुल 1 करोड़ 32 लाख रुपये रही.
पहले जो मंदिर में राशि आई थी उसमें दुकानों और धर्मशाला की भी योगदान था. इस बार वो भी नहीं आया. फिर भी मंदिर में मिलने वाले चंदे में इजाफा हुआ है. साल 2019 में अश्विन नवरात्रि के समय में धर्मशाला से होने वाली इनकम 11 लाख के करीब थी. इस बार ये 1 लाख रुपये रही. इसके बाद भी चंदे की राशि में इजाफा हुआ है.