पंचकूला: पिछले ढाई महीने से बंद पड़े धार्मिक स्थल 8 जून से खुलने जा रहे हैं. लॉकडाउन-5.0 के दौरान केंद्र सरकार ने धार्मिक स्थल खोले जाने की अनुमति दी थी, जिसके चलते सोमवार से सभी धार्मिक स्थल खुलेंगे. इसी बीच पंचकूला के प्राचीन श्री मनसा देवी मंदिर को खोलने की तैयारियां जोरों पर हैं लेकन मंदिर को 9 जून को खोला जाएगा.
दरअसल कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन की वजह से सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया था. जिसके बाद अब केंद्र सरकार ने शर्तों के साथ धार्मिक स्थल खोलने की अनुमति दी थी. वहीं पंचकूला स्थित श्री माता मनसा देवी मंदिर को 8 जून से खोला जाना था. लेकिन मंदिर अब 8 जून से नहीं, बल्कि माता के भक्तों के लिए 9 जून से मंदिर के कपाट खोले जायेंगे.
आपको बता दें कि मंदिर में बने मुंडन घाट और धर्मशालाओं को भी नहीं खोला जायेगा. साथ ही मंदिर परिसर में प्रसाद और भंडारा लगाने पर भी पाबंदी रहेगी. 9 जून की सुबह 6 बजे से रात 8:15 बजे तक मंदिर को खोला जायेगा. श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद ई टोकन मिलने पर ही माता के दर्शन संभव होंगे.
माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुताबिक 65 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों और 10 साल से कम उम्र के बच्चों और साथ ही गर्भवती महिलाओं को मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी.
ये भी पढ़ें-CORONA: गुरुग्राम में रविवार दोपहर तक आए 78 नए मामले