चंडीगढ़ः मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चुनाव से पहली कई पक्षों को लुभाने की कोशिश करते हुए सरकार का खजाना खोल दिया है और कई सौगातें दे दी हैं. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई ऐलान किए हैं.
व्यापारियों को सीएम ने दी ये सौगातें
- व्यापारियों के लिए मुख्यमंत्री निजी दुर्घटना बीमा योजना
- बीमा योजना में 5 लाख रुपये तक का लाभ मिलेगा
- पंजीकृत व्यापारियों को निःशुल्क मिलेगा बीमा
- अभी प्रदेश में कुल 3 लाख 13 हजार फर्म जीएसटी में रजिस्टर्ट हैं
- इसके लिए सरकार 38 करोड़ रुपये का प्रीमियम भुगतेगी
- मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति योजना लागू की गई
- क्षतिपूर्ति योजना में 5 से 25 लाख तक आर्थिक मदद दी जाएगी
पाल गड़रिया समाज को क्या मिला ?
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पाल गड़रिया समाज काफी दिनों से एससी में गिने जाने की मांग कर रहा था. उनकी वो मांग मान ली गई है और अब से पाल गड़रिया समाज भी एससी में माना जाएगा.
सफाई कर्मचारियों के लिए भी ऐलान
- ग्रामीण और शहरी सफाईकर्मियों का वेतन बढ़ाया गया
- प्रत्येक सफाई कर्मचारी का वेतन 1500 रु. बढ़ाया गया
- 12500 शहरी सफाई कर्मियों को इसका फायदा मिलेगा
चीनी मिलों के अस्थाई कर्मचारियों को सौगात
सरकारी चीनी मिलों के अस्थाई कर्मचारियों का वेतन भी सरकार ने बढ़ा दिया है. प्रदेश में कुल 627 कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने का फैसला लिया गया है. इन सभी कर्मियों का वेतन 14.29 फीसदी बढ़ाया जाएगा. जो 1 अगस्त 2018 से मान्य होगा.
ट्यूबवेल ऑपरेटर्स को भी मिलेगा ज्यादा काम
- ट्यूबवेल ऑपरेटर अब फुल टाइम काम करेंगे
- अब ट्यूबवेल ऑपरेटर्स को 8 घंटे काम दिया जाएगा
- पहले ट्यूबवेल ऑपरेटर्स को 4 घंटे काम मिलता था
- अब ट्यूबवेल ऑपरेटर्स का वेतन 4500 की जगह 9000 हो जाएगा
घर-घर पहुंचेगी बिजली!
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जिन परिवारों के घर ढाणियों में बने हैं उन्हें मनोहर ज्योति योजना के तहत बिजली कनेक्शन दिया जाएगा. जिससे 16700 परिवारों को फायदा पहुंचेगा. जिन परिवारों के एग्रीकल्चर कनेक्शन हैं उन्हें सोलर इनवर्टर दिया जाएगा.
कुछ और कर्मचारियों के लिए भी ऐलान
- शहरी क्षेत्र के अर्बन हेल्थ सेंटर में कमर्चारियों को NHM कर्मचारिओं के समान वेतन मिलेगा
- 6 महीने बाद आंगनवाड़ी वर्कर्स का वेतन बढ़ेगा
- गेस्ट टीचर्स को डीए की किश्त 3 प्रतिशत बढ़कर मिलेगी