पंचकूला: पंचकूला क्राइम ब्रांच ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अक्षय पहलवान है, जिसे क्राइम ब्रांच 26 पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
आरोपी पर दर्ज हैं कई संगीन मामले
सेक्टर 26 क्राइम ब्रांच इंचार्ज अमन कुमार ने बताया कि पंचकूला में पिस्तौल के बल पर कार को छीनकर भागने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी मूल रूप से हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है और इस गैंगस्टर पर हरियाणा सहित कई राज्यों में करीब 17 हत्याओं के मामले, 11 लूट, 9 हत्या के प्रयास के मामले और 4 धमकी देने के मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़िए: पंचकूला विशेष सीबीआई कोर्ट में हुई रंजीत मर्डर मामले में सुनवाई
2018 में पिस्तौल के बल पर लूटी थी कार
अमन कुमार ने आगे बताया कि आरोपी ने साल 2018 में सेक्टर 5 में कार एक व्यक्ति से छीनी थी और इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 392 आईपीसी 25-54-59 एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि मामले में शिकायतकर्ता रविंद्र शर्मा ने बताया था कि वो जब अपनी कार से सेक्टर 21 पंचकूला की मार्केट में किसी काम से आ रहा था तो घग्घर पुल के पास शराब के ठेके के नजदीक आरोपी अक्षय ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पिस्टल की नोक पर उसे कार छीन ली थी.