ETV Bharat / state

पाकिस्तान के श्री ननकाना साहिब से चली अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन का पंचकूला में स्वागत - panchkula news

श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव ननकाना साहिब से चली अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन यात्रा पंचकूला पहुंची. लोगों ने फूल मालाओं से यात्रा का स्वागत किया.

पाकिस्तान के श्री ननकाना साहिब से चली अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन यात्रा
author img

By

Published : Aug 12, 2019, 2:31 PM IST

Updated : Aug 12, 2019, 4:16 PM IST

पंचकूला: श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर 1 अगस्त को ननकाना साहिब (पाकिस्तान) से विशाल अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन शुरू किया गया. यह कीर्तन यात्रा सुबह तीन बजे पंचकूला पहुंच गई.

इस दौरान प्रशासन के अधिकारियों, शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों शिरोमणि अकाली दल के प्रतिनिधि और हजारों की संख्या में स्थानीय श्रद्धालु इस यात्रा मे पहुंचे. लोगों ने सत श्री अकाल के गगनभेदी नारों से नगर कीर्तन का गर्मजोशी से स्वागत किया और फूलों की वर्षा की.

ननकाना साहिब गुरुद्वारा
ननकाना साहिब, पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त में स्थित एक शहर है. यहां महाराजा रणजीत सिंह ने गुरु नानकदेव के जन्म स्थान पर गुरुद्वारा का निर्माण कराया था. ननकाना साहिब के आसपास 'गुरुद्वारा जन्मस्थान' सहित नौ गुरुद्वारे हैं.

पाकिस्तान के श्री ननकाना साहिब से चली अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन यात्रा (क्लिक कर देखें वीडिये)

प्रशासन की ओर से नगर कीर्तन की यातायात व्यवस्था के साथ-साथ एंबुलेंस, फायर बिग्रेड, मार्ग की सजावट इत्यादि की व्यवस्था की गई. नगर कीर्तन प्रात: 4 बजे गुरूद्वारा श्री नाडा साहिब पहुंचा और यहां थोड़े विश्राम के बाद पंजाब के रास्ते अम्बाला के लिए रवाना हो गया.

गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब
गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब पंचकूला मे स्थित है. यहां बड़ी संख्या में लोग माथा टेकने पहुंचते हैं. हर रोज हरियाणा, पंजाब और देश के अन्य स्थानों से हजारों श्रद्धालु हर रोज यहां पहुंचते हैं.

पांच प्यारों की अगुवाई में इस नगर कीर्तन में एक वातानुकुलित बस में श्री गुरू ग्रन्थ साहिब को सुशोभित किया गया. इसके पीछे वाहनो के लम्बे काफिले में सिक्ख गुरूओं के शस्त्रों तथा गुरू नानक देव जी की खडाउं से सजी बसें चलीं.

ये भी पढ़ें:-अब सियासी 'दंगल' में बबीता फोगाट, पिता के साथ ज्वाइन की बीजेपी

पंचकूला की संगत सैक्टर 6-7 के चौक, माजरी चौक और नाडा साहिब गुरूद्वारा में जलपान और लंगर के स्टाल लगाए गए. नगर कीर्तन 12 अगस्त को अम्बाला होते हुए यमुनानगर जिला में कपाल मोचन नानक स्थान पर रात्रि विश्राम करेगा और वहां से हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करेगा.

पंचकूला: श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर 1 अगस्त को ननकाना साहिब (पाकिस्तान) से विशाल अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन शुरू किया गया. यह कीर्तन यात्रा सुबह तीन बजे पंचकूला पहुंच गई.

इस दौरान प्रशासन के अधिकारियों, शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों शिरोमणि अकाली दल के प्रतिनिधि और हजारों की संख्या में स्थानीय श्रद्धालु इस यात्रा मे पहुंचे. लोगों ने सत श्री अकाल के गगनभेदी नारों से नगर कीर्तन का गर्मजोशी से स्वागत किया और फूलों की वर्षा की.

ननकाना साहिब गुरुद्वारा
ननकाना साहिब, पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त में स्थित एक शहर है. यहां महाराजा रणजीत सिंह ने गुरु नानकदेव के जन्म स्थान पर गुरुद्वारा का निर्माण कराया था. ननकाना साहिब के आसपास 'गुरुद्वारा जन्मस्थान' सहित नौ गुरुद्वारे हैं.

पाकिस्तान के श्री ननकाना साहिब से चली अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन यात्रा (क्लिक कर देखें वीडिये)

प्रशासन की ओर से नगर कीर्तन की यातायात व्यवस्था के साथ-साथ एंबुलेंस, फायर बिग्रेड, मार्ग की सजावट इत्यादि की व्यवस्था की गई. नगर कीर्तन प्रात: 4 बजे गुरूद्वारा श्री नाडा साहिब पहुंचा और यहां थोड़े विश्राम के बाद पंजाब के रास्ते अम्बाला के लिए रवाना हो गया.

गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब
गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब पंचकूला मे स्थित है. यहां बड़ी संख्या में लोग माथा टेकने पहुंचते हैं. हर रोज हरियाणा, पंजाब और देश के अन्य स्थानों से हजारों श्रद्धालु हर रोज यहां पहुंचते हैं.

पांच प्यारों की अगुवाई में इस नगर कीर्तन में एक वातानुकुलित बस में श्री गुरू ग्रन्थ साहिब को सुशोभित किया गया. इसके पीछे वाहनो के लम्बे काफिले में सिक्ख गुरूओं के शस्त्रों तथा गुरू नानक देव जी की खडाउं से सजी बसें चलीं.

ये भी पढ़ें:-अब सियासी 'दंगल' में बबीता फोगाट, पिता के साथ ज्वाइन की बीजेपी

पंचकूला की संगत सैक्टर 6-7 के चौक, माजरी चौक और नाडा साहिब गुरूद्वारा में जलपान और लंगर के स्टाल लगाए गए. नगर कीर्तन 12 अगस्त को अम्बाला होते हुए यमुनानगर जिला में कपाल मोचन नानक स्थान पर रात्रि विश्राम करेगा और वहां से हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करेगा.

Intro:श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में 1 अगस्त को ननकाना साहिब (पाकिस्तान) से आरम्भ हुआ विशाल अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन आज प्रात: 3 बजे पंचकूला जिला में प्रवेश हुआ। जिला में पहुंचने पर प्रशासन के अधिकारियों, शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों शिरोमणी अकालीदल के प्रतिनिधियों व हजारों की संख्या में स्थानीय श्रद्धालुओं ने बोले सो निहाल सत श्री अकाल के गगनभेदी नारों के साथ इस नगर कीर्तन का गर्मजोशी से स्वागत किया और पुष्प वर्षा की। प्रशासन की ओर से नगर कीर्तन की यातायात व्यवस्था के साथ-साथ एंबुलैस, फायर बिग्रेड, मार्ग की सजावट इत्यादि की व्यवस्था की गई थी। यह नगर कीर्तन प्रात: 4 बजे गुरूद्वारा श्री नाडा साहिब पहुंचा और यहां थोडे विश्राम के बाद प्रात: 8.30 बजे पंजाब के रास्ते अम्बाला के लिए रवाना हुआ।
Body:पांच प्यारों की अगुवाई में इस नगर कीर्तन में एक वातानुकुलित बस में श्री गुरू ग्रन्थ साहिब को सुशोभित किया गया था और उसके पिछे वाहनो के लम्बे काफिले में सिक्ख गुरूओं के शस्त्रों तथा गुरू नानक देव जी की खंडाउं से सजी बस व श्रद्धालुओं से भरी गाडियां कीर्तन करते हुए चल रही थी। पंचकूला की संगत आज सैक्टर 6-7 के चौक, माजरी चौक और नाडा साहिब गुरूद्वारा में जलपान व लंगर के स्टाल सजाए हुए थे। Conclusion:शिरोमणी अकाली दल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रघुजीत सिंह विर्क ने इस मौके पर कहा कि श्री गुरू नानक देव जी ने पुरी मानवता को अंधविश्वास त्याग कर एक अकाल पुरख की अराधना करने का उपदेश दिया। उन्होंने चार पदयात्राएं करके देश और विदेश में मानवता को ज्ञान दिया और जीवन के सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि यह नगर कीर्तन 12 अगस्त को अम्बाला होते हुए यमुनानगर जिला में कपाल मोचन नानक स्थान पर रात्रि विश्राम करेगा और वहां से हिमाचल मे प्रवेश करेगा।
Last Updated : Aug 12, 2019, 4:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.