पंचकूला: जहां अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को देखते हुए महिलाओं के सम्मान में तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ महिलाओं के प्रति हो रहे शौषण और अत्याचारों के खिलाफ पंचकूला में सैंकड़ों सीटू महिला कर्मचारियों ने गिरफ्तारी दी.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जेल भरो आंदोलन के तहत सीटू पंचकूला के बैनर तले सैंकड़ों महिलाओं ने महिलाओं के साथ हो रहे शोषण के खिलाफ आवाज उठाई और उसके विरोध में टैंक चौक से प्रदर्शन शुरू किया. ये प्रदर्शन सेक्टर-1 उपायुक्त कार्यालय तक निकाला गया.
पीएम के नाम उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम सीटू कार्यकर्ताओं ने मांगों लेकर ज्ञापन भी उपायुक्त को सौंपा. ज्ञापन सौंपने के बाद प्रदर्शनकारी महिलाओं ने अपनी सुरक्षा और अधिकारों को लेकर अपनी गिरफ्तारी दी.
ये भी पढ़िए: गुरुग्राम में CORONA के दूसरे मरीज की पुष्टि
प्रदर्शनकारी महिलाओं की मुख्य मांगें-
- महिलाओं को जीडीपी की गिनती में शामिल किया जाए
- महिलाओं को समान काम समान वेतन दिया जाए
- यौन उत्पीड़न निरोधक कानून सख्ती से लागू किया जाए
- महिला हिंसा के खिलाफ सख्त नियम लागू किए जाए
- महिलाओं को पुरुषों के समान वेतन भत्ता दिया जाए