पंचकूला: केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ एक बार फिर किसान सड़कों पर उतर चुके हैं. तीन कृषि कानूनों के विरोध में हरियाणा और पंजाब के किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं. किसानों के दिल्ली कूच को रोकने के लिए प्रत्येक जिलों में पुलिस ने नाकेबंदी कर रखी है.
वहीं सरकार ने पंजाब और दिल्ली के बॉर्डर को भी सील कर दिया है, बावजूद इसके किसानों की भीड़ के आगे पुलिस की नाकेबंदी फेल होती नजर आ रही है.
ऐेस में पंचकूला में शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पंचकूला प्रशासन ने कमर कस ली है. पंचकूला के उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि किसी भी प्रकार की घटना से निपटने के लिए पंचकूला से लगते इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट नाकों पर सर्विलांस को बढ़ा दिया है और वहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
उपायुक्त ने बताया कि नाकों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट को भी नियुक्त किया गया है. ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो.
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन: पूरे कैथल में लगाए गए 23 पुलिस नाके,3 दिन तक बेवजह घर से ना निकलने की अपील