पंचकूला: बीते महीने हरियाणा पुलिस के 6000 पदों पर निकाली गई भर्ती को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने रद्द कर दिया है. इन पदों पर 5000 पुरुष कांस्टेबल और 1 हजार महिला कांस्टेबल के पदों पर भर्ती प्रक्रिया की गई थी, लेकिन अब इस भर्ती के लिए पुलिस विभाग ने पदों को वापस ले लिया है. इसके लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने नोटिस भी जारी किया है.
ये भी पढ़ें: सांपला नगर पालिका: नतीजों से पहले स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा कड़ी, 4 राउंड में होगी गिनती
बताया जा रहा है कि इस भर्ती की फार्म की प्रक्रिया भी पूरी की गई थी. इसके बाद कोरोना के चलते बीच में ही ये भर्ती अटक गई थी. ये भर्ती 2019 में जारी की गई थी. फिलहाल अब बताया जा रहा है कि नये पैटर्न पर भर्ती करने की तैयारी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा की जा रही है और ये भर्ती दोबारा से ज्यादा पदों के साथ आ सकती है.