पंचकूला: राम रहीम को साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला में भड़की हिंसा मामले में पंचकूला की सीबीआई कोर्ट में सुनवाई हुई. सभी आरोपियों का चालान आने के बाद आरोपियों पर लगे चार्ज पर बहस की गई. कोर्ट ने अब अगली सुनवाई के लिए 8 जुलाई की तारीख तय की है.
आरोपियों पर लगने वाले चार्ज पर बहस
कोर्ट ने एफआईआर नंबर 345 पर सुनवाई की. पिछली सुनवाई में बचाव पक्ष की ओर से याचिका दाखिल कर एक आरोपी गुरलीन का मेडिकल करवाने की अपील की गई थी. जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था. जिसके बाद अब आरोपियों पर लगने वाले चार्ज पर बहस हुई.
क्या है मामला ?
राम रहीम को साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी ठहराए जाने पर राम रहीम समर्थकों ने हिंसक प्रदर्शन किया. 25 अगस्त को पंचकूला समेत दूसरे हिस्सों में हिंसा, तोड़फोड़ और आगजनी की गई. जिसमें पूरा हरियाणा जला था, कई मासूम लोगों की जान भी गई थी. इस मामले में कुल 40 लोग आरोपी हैं. जिनमे से 30 आरोपी बेल पर हैं जबकी 10 जेल में बंद हैं.