पंचकूला: बहुचर्चित मानेसर लैंड डील मामले और AJL प्लॉट आवंटन मामले पर CBI की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. दोनों मामलों की सुनवाई में आरोपी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हुड्डा सहित सभी आरोपी कोर्ट में हुए पेश. वहीं एक बार फिर AJL मामले में आरोपी मोती लाल वोहरा स्वास्थ्य ठीक ना होने के चलते कोर्ट में पेश नहीं हुए.
दोनों मामलों पर हुई सुनवाई
बचाव पक्ष के वकील एस.पी.एस परमार ने बताया कि मानेसर लैंड सकेम मामले में चार्ज पर बहस होनी थी, लेकिन दो वकीलों के ना आने के चलते बहस नहीं हो पाई. उन्होंने बताया कि AJL प्लॉट आवंटन मामले में सीबीआई ने बचाव पक्ष को मामले से जुड़े दस्तावेज दिए है.
22 अगस्त को होगी अगली सुनवाई
एस.पी.एस परमार ने बताया कि आरोपियों की ओर से चार्ज पर बहस करने के लिए कोर्ट से रिक्वेस्ट की गई थी. जिसके लिए कोर्ट ने अगली तारीख तय कर दी है. अब दोनों मामलों की अगली सुनवाई 22 अगस्त को होगी.