ETV Bharat / state

पंचकूला में घर-घर जाकर हो रही स्क्रीनिंग, 7125 लोगों के लिए गए सैंपल - पंचकूला कोरोना अपडेट

पंचकूला में लगातार कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. अभी तक जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 7125 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 6816 व्यक्तियों के सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं.

health department doing door to door screening in panchkula
पंचकूला में घर-घर जाकर हो रही स्क्रीनिंग
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 2:04 PM IST

पंचकूला: उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने बताया कि अबतक जिले में मोबाइल मेडिकल यूनिट के जरिए 48989 स्क्रीनिंग सहित, कुल 109617 व्यक्तियों की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की जा चुकी है. इसके अलावा आशा कार्यकर्ताओं ने तीसरे चरण में 4 लाख 1 हजार 666 व्यक्तियों की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की है.

उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक 7125 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 6816 व्यक्तियों के सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं. इसके अलावा 194 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी हैं. उन्होंने बताया कि पंचकूला में अबतक 55 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 28 लोग ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं बाकि मरीजों का इलाज जारी है.

उन्होंने बताया कि इसके अलावा 31 अन्य जिलों और राज्यों के व्यक्तियों के मामले भी पॉजिटिव हैं. इनमे चंडीगढ़ के 2, पंजाब के 2, गुरुग्राम का 1, दिल्ली के 13, हिमाचल प्रदेश का 1, उत्तर प्रदेश का 1, फरीदाबाद का 1, गुरुग्राम का 1, गुजरात के 5 और मुंबई के 4 मरीज शामिल हैं.

ये भी पढ़िए: हरियाणा के सभी जिलों में 'कोविड कवच एलिसा' से करवाया जाएगा सेरो सर्वे- स्वास्थ्य मंत्री

उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला में 969 व्यक्तियों को होम क्वारंटीन किया गया है. इसके अलावा देवीशंकर कॉलोनी, कालका में 384 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग, आईस फैक्ट्री में 1474 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग और 7 के सैंपल लिए गए हैं. वहीं विदेश से आने वाले पल्लवी होटल में 1, पार्क रॉयल में 13 और सूद भवन में 1 व्यक्ति को क्वांरटीन किया गया है.

पंचकूला: उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने बताया कि अबतक जिले में मोबाइल मेडिकल यूनिट के जरिए 48989 स्क्रीनिंग सहित, कुल 109617 व्यक्तियों की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की जा चुकी है. इसके अलावा आशा कार्यकर्ताओं ने तीसरे चरण में 4 लाख 1 हजार 666 व्यक्तियों की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की है.

उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक 7125 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 6816 व्यक्तियों के सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं. इसके अलावा 194 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी हैं. उन्होंने बताया कि पंचकूला में अबतक 55 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 28 लोग ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं बाकि मरीजों का इलाज जारी है.

उन्होंने बताया कि इसके अलावा 31 अन्य जिलों और राज्यों के व्यक्तियों के मामले भी पॉजिटिव हैं. इनमे चंडीगढ़ के 2, पंजाब के 2, गुरुग्राम का 1, दिल्ली के 13, हिमाचल प्रदेश का 1, उत्तर प्रदेश का 1, फरीदाबाद का 1, गुरुग्राम का 1, गुजरात के 5 और मुंबई के 4 मरीज शामिल हैं.

ये भी पढ़िए: हरियाणा के सभी जिलों में 'कोविड कवच एलिसा' से करवाया जाएगा सेरो सर्वे- स्वास्थ्य मंत्री

उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला में 969 व्यक्तियों को होम क्वारंटीन किया गया है. इसके अलावा देवीशंकर कॉलोनी, कालका में 384 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग, आईस फैक्ट्री में 1474 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग और 7 के सैंपल लिए गए हैं. वहीं विदेश से आने वाले पल्लवी होटल में 1, पार्क रॉयल में 13 और सूद भवन में 1 व्यक्ति को क्वांरटीन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.