पंचकूला: हरियाणा राज्य महिला आयोग में कोरोना संक्रमित कर्मचारी पाया गया है. हरियाणा राज्य महिला आयोग की कार्यवाहक अध्यक्षा प्रीति भारद्वाज ने इसकी पुष्टि की है. हरियाणा महिला आयोग में कर्मचारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर मुख्यालय को 2 दिन के लिए बंद किया गया है.
30 सितंबर 2020 और 1 अक्टूबर 2020 को हरियाणा राज्य महिला आयोग का मुख्यालय बंद रहेगा. प्रीति भारद्वाज ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीज के अलावा दो-तीन अन्य कर्मचारियों में भी कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं. जिसके चलते एहतियात के तौर पर सभी कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट कराया जाएगा और मुख्यालय को सैनिटाइज कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.
हरियाणा राज्य महिला आयोग की कार्यवाहक अध्यक्षा प्रीति भारद्वाज ने बताया कि सभी अधिकारियों औऱ कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के दिशा निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि वर्क फ्रॉम होम के दौरान सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपना मोबाइल फोन सक्रिय रखना होगा और अधिकृत अधिकारी की परमिशन के बिना कोई भी कर्मचारी हेड क्वार्टर नहीं छोड़ेगा.
ये भी पढ़ें:-हरियाणा की मशहूर सिंगर रेणू चौधरी को महिला ने बाल-पकड़कर पीटा, वीडियो वायरल