ETV Bharat / state

महिला सुरक्षा पर गंभीर हरियाणा पुलिस, दुर्गा शक्ति ऐप भी बन रहा महिलाओं का सहारा

हरियाणा में दुर्गा शक्ति ऐप और महिला हेल्पलाइन नंबर का महिलाएं काफी प्रयोग कर रही है. इसको लेकर महिला पुलिस ने कई एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई भी की है. पिछले साल करीब 88 हजार हेल्पलाइन नंबर पर शिकातयें मिली.

author img

By

Published : Jan 6, 2021, 9:32 PM IST

haryana-police-serious-on-womens-safety
haryana-police-serious-on-womens-safety

पंचकूला: शहर में महिलाओं के लिए चलाया गया हेल्पलाइन नंबर पर काफी शिकायत मिल रही है. इसको लेकर महिला पुलिस एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. महिला पुलिस ने 1091 हेल्पलाइन नंबर महिलाओं लिए चलाया है.

महिला सुरक्षा पर गंभीर हरियाणा पुलिस

बता दें कि जनवरी से नवंबर 2020 के बीच 1091 हेल्पलाइन पर प्राप्त 88,000 शिकायतों में से 2802 को एफआईआर में तब्दील किया गया है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कला रामचंद्रन ने बताया कि 1091 पर देश में कहीं से भी शिकायत दी जा सकती है. महिला पुलिस अधिकारियों को प्रत्येक जिले में प्राथमिकता पर ऐसी शिकायतों को सुनने के लिए विशेष रूप से प्रतिनियुक्त किया गया है.

मामलों का हो रहा निपटान

उन्होंने बताया कि प्रदेश में संकट की स्थिति में महिलाओं को पैनिक बटन की सुविधा देने वाले साफ्टवेयर एप्लिकेशन ’’दुर्गा शक्ति ऐप’’ के साथ इसी अवधि में 51,000 से अधिक नए यूजर जुडे़ हैं, जिससे डाउनलोड की संख्या 2.17 लाख से उपर पंहुच गई है. पुलिस ने बीते साल 1,100 से अधिक मामलों को सौहार्दपूर्वक तरीके से हल किया है.

यहां तक कि पड़ोसी राज्यों जैसे पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के यूजर ने भी किसी आपातकालीन स्थिति में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दुर्गा शक्ति ऐप इंस्टाॅल की है. उन्होंने बताया कि पहले कई महिलाएं अपने खिलाफ अपराध को रिपोर्ट करने में संकोच करती थीं. अब महिलाओं के खिलाफ अपराध की शिकायत दर्ज कराना आसान हो गया है.

ये भी पढ़ें- 2020 में हरियाणा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 22 इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस ने इंवस्टिगेशन ट्रैकिंग सिस्टम फॉर सेक्सुअल ऑफेंस रैंकिंग प्रणाली में देश भर में 6 वां स्थान हासिल किया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में 33 महिला पुलिस स्टेशन संचालित हैं जो महिलाओं को एक सुरक्षित माहौल प्रदान करने के लिए कार्य कर रहे हैं.

पंचकूला: शहर में महिलाओं के लिए चलाया गया हेल्पलाइन नंबर पर काफी शिकायत मिल रही है. इसको लेकर महिला पुलिस एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. महिला पुलिस ने 1091 हेल्पलाइन नंबर महिलाओं लिए चलाया है.

महिला सुरक्षा पर गंभीर हरियाणा पुलिस

बता दें कि जनवरी से नवंबर 2020 के बीच 1091 हेल्पलाइन पर प्राप्त 88,000 शिकायतों में से 2802 को एफआईआर में तब्दील किया गया है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कला रामचंद्रन ने बताया कि 1091 पर देश में कहीं से भी शिकायत दी जा सकती है. महिला पुलिस अधिकारियों को प्रत्येक जिले में प्राथमिकता पर ऐसी शिकायतों को सुनने के लिए विशेष रूप से प्रतिनियुक्त किया गया है.

मामलों का हो रहा निपटान

उन्होंने बताया कि प्रदेश में संकट की स्थिति में महिलाओं को पैनिक बटन की सुविधा देने वाले साफ्टवेयर एप्लिकेशन ’’दुर्गा शक्ति ऐप’’ के साथ इसी अवधि में 51,000 से अधिक नए यूजर जुडे़ हैं, जिससे डाउनलोड की संख्या 2.17 लाख से उपर पंहुच गई है. पुलिस ने बीते साल 1,100 से अधिक मामलों को सौहार्दपूर्वक तरीके से हल किया है.

यहां तक कि पड़ोसी राज्यों जैसे पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के यूजर ने भी किसी आपातकालीन स्थिति में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दुर्गा शक्ति ऐप इंस्टाॅल की है. उन्होंने बताया कि पहले कई महिलाएं अपने खिलाफ अपराध को रिपोर्ट करने में संकोच करती थीं. अब महिलाओं के खिलाफ अपराध की शिकायत दर्ज कराना आसान हो गया है.

ये भी पढ़ें- 2020 में हरियाणा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 22 इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस ने इंवस्टिगेशन ट्रैकिंग सिस्टम फॉर सेक्सुअल ऑफेंस रैंकिंग प्रणाली में देश भर में 6 वां स्थान हासिल किया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में 33 महिला पुलिस स्टेशन संचालित हैं जो महिलाओं को एक सुरक्षित माहौल प्रदान करने के लिए कार्य कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.