पंचकूला: हरियाणा में जूनियर कोच से छेड़छाड़ के मामले में मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ आए दिन प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं, अब जूनियर महिला कोच के मामले में पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह को पद से हटाए जाने और गिरफ्तारी की मांग को लेकर हरियाणा महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुधा भारद्वाज के नेतृत्व में पंचकूला में रोष प्रदर्शन किया गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया.
संदीप सिंह के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए प्रदर्शनकारी पंचकूला चंडीगढ़ बॉर्डर पर पहुंचे. महिला कांग्रेस ने हरियाणा से जूनियर कोच से छेड़छाड़ मामले में पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. हालांकि प्रदर्शनकारियों को पंचकूला पुलिस ने चंडीगढ़ पंचकूला बॉर्डर पर ही रोक लिया. प्रदर्शन कर रही महिलाओं में पूर्व मेयर, कांग्रेस महिला प्रदेश अध्यक्ष सुधा भारद्वाज, वार्ड नंबर-7 से पार्षद उषा रानी और कांग्रेस पार्टी की कार्यकर्ता और भारी संख्या में प्रदर्शनकारी महिलाएं मौजूद रहीं.
क्या है पूरा मामला: बता दें कि 29 दिसंबर, 2022 को एक हरियाणा की जूनियर महिला कोच ने तत्कालीन खेल मंत्री संदीप सिंह पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. महिला का आरोप है कि, खेल मंत्री ने उससे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए संपर्क साधा था. इसके साथ ही उसने आरोप लगाया कि खेल मंत्री ने उससे मंत्री की बात मानने पर मनचाही सुविधा के साथ मनचाही पोस्टिंग का भी प्रस्ताव दिया था.
इतना ही नहीं, एसआईटी पूछताछ में महिला ने कहा था कि मुंह बंद रखने के लिए उसे एक करोड़ रुपये देने की बात कही गई थी. इस मामले में एसआईटी की टीम जूनियर कोच से अब तक कई बार पूछताछ कर चुकी है. वहीं, जूनियर कोच के वकील का कहना है कि इस मामले में आरोपी मंत्री की जल्द से जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: Junior Coach Molestation Case: सर्वखाप पंचायत का फैसला- मंत्री संदीप सिंह को गणतंत्र दिवस पर नहीं फहराने देंगे तिरंगा