पंचकूला: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने किसानों के खिलाफ लट्ठ उठाने वाले बयान पर सफाई दी है. सीएम मनोहर लाल का कहना है कि उनकी वीडियो को गलत तरीके से फैलाया गया. वो हिंसा के पक्ष में कभी नहीं रहे हैं, उन्होंने सिर्फ आत्मरक्षा की बात कही थी. वहीं इसके साथ सीएम मनोहर लाल ने कहा कि वो अपने बयान को वापस लेते हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि और कुछ दिन पहले एक बयान दिया था. जिसे गलत तरीके से समझा गया. उन्होंने सफाई दी कि उनका बयान सिर्फ और सिर्फ आत्मरक्षा को लेकर दिया गया था, लेकिन उसे प्रदेश की शांति भंग करने से जोड़कर देखा जा रहा है. इस बयान से कई किसान नेता भी नाराजगी जता चुके हैं. जबकि, उन्होंने कोई भी गलत बयान नहीं दिया था और ना ही किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई थी. फिर भी अगर इस बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो वे अपने इस बयान को आज वापस लेते हैं और यह संदेश देना चाहते हैं कि मुख्यमंत्री के तौर पर मैं कभी नहीं चाहता कि हरियाणा में शांति व्यवस्था भंग हो.
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हम सभी को प्रदेश शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रयास करना चाहिए. लोकतंत्र में सब लोगों को अपनी बात रखने का हक है. किसानों को भी विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार है, लेकिन वह प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए ताकि प्रदेश की कानून व्यवस्था और शांति भंग ना हो.
ये पढें- Viral Video: हरियाणा के सीएम खट्टर बोले, 'किसानों का इलाज करने के लिए उठा लो लट्ठ'
बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar lal khattar) ने किसान मोर्चा के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री खट्टर ने कथित विवादित बयान दिया है. सीएम के इस कथित बयान का वीडियो सोशल मीडिया (CM khattar video viral) पर खूब वायरल हो हुआ.
वीडियो में सीएम खट्टर कथित तौर पर कहते सुनाई दे रहे हैं कि उठालो लठ, उग्र किसानों को तुम भी जवाब दो, देख लेंगे. दो चार महीने जेल में रह आओगे तो बड़े नेता बन जाओगे. इसके अलावा सीएम खट्टर ने कहा कि जमानत की परवाह मत करो.
ये भी पढ़ें- सीएम खट्टर के वायरल वीडियो पर बवाल, सुरजेवाला बोले- भाजपा के किसान विरोधी षड्यंत्र का हुआ भंडाफोड़