पंचकूला: पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पंचकूला में 11 जिलों के भाजपा नेताओं की अहम बैठक जारी है. प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ की अध्यक्षता में ये बैठक की जा रही है. सूत्रों से पता चला है कि आगामी पंचायती चुनावों को लेकर बैठक में चर्चा की जा रही है.
बता दें कि, ये बैठक गुपचुप तरीके से की जा रही है और मीडिया को भी इस बैठक से दूर रखा गया है. सूत्रों के अनुसार इस बैठक में पंचायती चुनाव और किसान आंदोलन को लेकर चर्चा की जा रही है. इस बैठक में बीजेपी के 11 जिलों के मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक और जिला अध्यक्ष शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- राजनीतिक दलों से गठजोड़ के आरोप के बाद गुरनाम सिंह चढ़ूनी संयुक्त किसान मोर्चे की कमेटी से सस्पेंड
बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचन्द गुप्ता, डिप्टी स्पीकर गंगवा, खेल मंत्री संदीप सिंह, कृष्ण बेदी, सांसद करनाल संजय भाटिया, विधायक असीम गोयल, कृषि मंत्री जेपी दलाल, बाल कल्याण मंत्री कमलेश ढांडा सहित कई नेता और मंत्री शामिल हैं.