ETV Bharat / state

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार रिश्वत लेते हुए ईएसआई रंगे हाथों गिरफ्तार - bribe Case in Panchkula

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम रिश्वतखोरी पर लगाम लगाने के लिए आए दिन कार्रवाई कर रही है. एसीबी की टीम के एक बार फिर से बड़ी सफलता मिली है. हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पंचकूला सेक्टर-20 पुलिस थाना क्षेत्र में पदस्थ ईएसआई देशराज को 30,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. (bribe Case in Panchkula)

Anti Corruption Bureau team arrested ESI taking bribe
हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते हुए ईएसआई को गिरफ्तार किया.
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 28, 2023, 10:13 AM IST

पंचकूला: हरियाणा में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को बड़ी सफलता मिली है. हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पंचकूला के सेक्टर-20 पुलिस थाना क्षेत्र में कार्यरत ईएसआई देशराज को 30,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. न्यायालय में शिकायतकर्ता के भाई के पक्ष में रिपोर्ट प्रस्तुत करने की एवज में ईसाई ने रिश्वत की मांग की थी.

30,000 रिश्वत लेते हुए ईएसआई गिरफ्तार: एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया है कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ने के लिए योजना तैयार कर उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की. आरोपी ईएसआई देशराज पंचकूला सेक्टर- 20 थाने में दर्ज एफआईआर को लेकर न्यायालय में शिकायतकर्ता के भाई के पक्ष में रिपोर्ट दाखिल करने के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. इसमें से आरोपी 20 नवंबर को ही शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपए पहले ही ले चुका था. इसके बाद ईएसआई देशराज शेष 30 हजार रुपए की मांग कर रहा था. शिकायतकर्ता ने पुलिस को इसकी शिकायत की थी. शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाकर उसे रंगे हाथों धर दबोचा.

पंचकूला एंटी करप्शन ब्यूरो पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज: बता दें कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ पंचकूला एंटी करप्शन ब्यूरो पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम फिलहाल महत्वपूर्ण सबूत जुटाते हुए मामले की जांच में जुटी है.

पंचकूला: हरियाणा में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को बड़ी सफलता मिली है. हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पंचकूला के सेक्टर-20 पुलिस थाना क्षेत्र में कार्यरत ईएसआई देशराज को 30,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. न्यायालय में शिकायतकर्ता के भाई के पक्ष में रिपोर्ट प्रस्तुत करने की एवज में ईसाई ने रिश्वत की मांग की थी.

30,000 रिश्वत लेते हुए ईएसआई गिरफ्तार: एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया है कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ने के लिए योजना तैयार कर उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की. आरोपी ईएसआई देशराज पंचकूला सेक्टर- 20 थाने में दर्ज एफआईआर को लेकर न्यायालय में शिकायतकर्ता के भाई के पक्ष में रिपोर्ट दाखिल करने के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. इसमें से आरोपी 20 नवंबर को ही शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपए पहले ही ले चुका था. इसके बाद ईएसआई देशराज शेष 30 हजार रुपए की मांग कर रहा था. शिकायतकर्ता ने पुलिस को इसकी शिकायत की थी. शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाकर उसे रंगे हाथों धर दबोचा.

पंचकूला एंटी करप्शन ब्यूरो पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज: बता दें कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ पंचकूला एंटी करप्शन ब्यूरो पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम फिलहाल महत्वपूर्ण सबूत जुटाते हुए मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें: आईएएस विजय दहिया रिश्वत मामला: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने कोर्ट में लगाई आरोपी के नार्को टेस्ट और ब्रेन मैपिंग की अर्जी

ये भी पढ़ें: रोहतक RTA कार्यालय पर सीएम फ्लाइंग का छापा, असिस्टेंट सेक्रेटरी 2 लाख 89 हजार रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में रिश्वत मामला: जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद सब इंस्पेक्टर ने साली के बेटे से दिलाई धमकी, जानिए पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.