ETV Bharat / state

पंचकूला: नागरिक अस्पताल के गायनी वार्ड की डॉक्टर का रूम और रिकॉर्ड सील - panchkula gynecologist room seal

पंचकूला में नागरिक अस्पताल की गायनी वार्ड की डॉक्टर पूनम भार्गव के रूम को सील कर दिया गया है. फिलहाल, ये साफ नहीं हो रहा है कि अस्पताल प्रशासन ने ऐसा क्यों किया है.

gynecologist ward doctor room and record seal in panchkula
gynecologist ward doctor room and record seal in panchkula
author img

By

Published : Feb 22, 2020, 2:45 PM IST

पंचकूला: सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल में सनसनीखेज मामला सामने आया है. गायनोलोजिस्ट वार्ड की डॉ. पूनम भार्गव के रूम व रिकॉर्ड को अस्पताल प्रशासन ने सील कर दिया है. मामले को लेकर जब सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला विभागीय जांच का है. उन्होंने बताया कि मामले में इंटरनल इन्क्वायरी चल रही है.

जानकारी के मुताबिक मामला NDPT एक्ट और MTP यानी गैरकानूनी गर्भपात से जुड़ा हो सकता है. अस्पताल की सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि इंक्वायरी पूरी होने के बाद ही डॉ. पूनम भार्गव की भूमिका साफ हो पाएगी.

नागरिक अस्पताल के गायनी वार्ड की डॉक्टर का रूम और रिकॉर्ड सील, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- 25 से कम संख्या वाले स्कूल बंद होकर रहेंगे, शिक्षा मंत्रालय अपने फैसले पर कायम

सीएमओ ने बताया कि मामले से जुड़ा एक वीडियो क्लिप भी अस्पताल प्रशासन के पास पहुंची है. माना जा रहा है कि गायनी विभाग की डॉ. पूनम भार्गव संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त पाई गई हैं. बहरहाल, अस्पताल प्रशासन ने डॉक्टर पूनम भार्गव के कमरे को सील कर दिया है और अस्पताल प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

पंचकूला: सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल में सनसनीखेज मामला सामने आया है. गायनोलोजिस्ट वार्ड की डॉ. पूनम भार्गव के रूम व रिकॉर्ड को अस्पताल प्रशासन ने सील कर दिया है. मामले को लेकर जब सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला विभागीय जांच का है. उन्होंने बताया कि मामले में इंटरनल इन्क्वायरी चल रही है.

जानकारी के मुताबिक मामला NDPT एक्ट और MTP यानी गैरकानूनी गर्भपात से जुड़ा हो सकता है. अस्पताल की सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि इंक्वायरी पूरी होने के बाद ही डॉ. पूनम भार्गव की भूमिका साफ हो पाएगी.

नागरिक अस्पताल के गायनी वार्ड की डॉक्टर का रूम और रिकॉर्ड सील, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- 25 से कम संख्या वाले स्कूल बंद होकर रहेंगे, शिक्षा मंत्रालय अपने फैसले पर कायम

सीएमओ ने बताया कि मामले से जुड़ा एक वीडियो क्लिप भी अस्पताल प्रशासन के पास पहुंची है. माना जा रहा है कि गायनी विभाग की डॉ. पूनम भार्गव संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त पाई गई हैं. बहरहाल, अस्पताल प्रशासन ने डॉक्टर पूनम भार्गव के कमरे को सील कर दिया है और अस्पताल प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.