पंचकूला: शुक्रवार को सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में 15वां अश्विनी गुप्ता मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजिन किया गया. पंचकूला डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन और अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट के माध्यम से इस टूर्नामेंट की शुरुआत हुई है, वहीं टूर्नामेंट में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और सबसे पहले बैडमिंटन खेल कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया.
टूर्नामेंट के शुभारंभ के बाद ज्ञानचंद गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस टूर्नामेंट में करीब 125 खिलाड़ी भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि ये टूर्नामेंट अश्वनी गुप्ता की याद में पिछले 15 सालों से करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अश्वनी गुप्ता खुद नेशनल लेवल के बैडमिंटन खिलाड़ी थे जिनकी मौत एक सड़क हादसे में हुई थी.
ये भी पढ़ें: पंचकूला: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने दो परियोजनाओं का किया उद्घाटन
ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के टूर्नामेंट करवाने का मकसद है कि युवा नशे से दूर रहे और खेलों में समय दें ताकि युवाओं में अनुशासन और खेल की भावना बनी रहे. उन्होंने बताया कि अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट की तरफ से हर साल ब्लड डोनेशन कैंप, बैडमिंटन टूर्नामेंट, कबड्डी टूर्नामेंट करवाया जाता है और इसके साथ ही हर साल अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट की तरफ से जिले के बेस्ट खिलाड़ियों को नगद राशि देकर सम्मानित किया जाता है.
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि ये टूर्नामेंट पिछले साल कोविड-19 की वजह से नहीं हो पाया था. उन्होंने टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से कहा कि सभी खिलाड़ी कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए टूर्नामेंट को सफल बनाए.
ये भी पढ़ें: महिला जनप्रतिनिधियों को बेहतर कार्य करने का मिला इनाम, स्कूटी देकर किया सम्मानित
उन्होंने बताया कि इस बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन 4 अप्रैल को होगा और समापन पर हरियाणा के खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह बतौर मुख्य अतिथि पहुंचेंगे और खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे.