पंचकूलाः हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष व पंचकूला से विधायक ज्ञानचन्द गुप्ता ने आज पंचकूला के एमडीसी सेक्टर 6 में जनता दरबार लगाया. इस जनता दरबार में विधायक ज्ञानचन्द गुप्ता ने एमडीसी निवासियों की समस्याएं सुनी और उन समस्याओं का जल्द हल निकालने का आश्वाशन दिया. निर्भय के दोषियों को फांसी की सजा सुनाए जाने के फैसले पर विधायक ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सही फैसला सुनाया है.
जनता दरबार में लोगों ने उठाई स्थानीय समस्याएं
पंचकूला के विधायक ज्ञानचन्द गुप्ता ने कहा कि पंचकूला की जनता की समस्याएं सुनने को लेकर समय-समय पर जनता दरबार लगाया जाता है. इसी के तहत आज पंचकूला के एमडीसी सेक्टर 6 में जनता दरबार लगाया था. इस अवसर पर लोगों ने स्थानीय समस्याओं के बारे में विधायक ज्ञानचन्द गुप्ता को अवगत करवाया.
जनता की सुनी 66 समस्याएं
विधानसभा अध्यक्ष और पंचकूला विधायक ज्ञानचन्द गुप्ता ने कहा कि जनता दरबार में विभिन प्रकार की करीब 66 समस्याओं को लिया गया था. जिनका मौके पर समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को सुनना और उनका समाधान करना एक विधायक का कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि पंचकूला की जनता की समस्याओं का निपटान कर विधानसभा के विकास की ओर काम किया जा रहा है.
ये भी पढे़ंः ट्रैफिक की समस्या से जूझते अंबाला छावनी के निवासी, हर रोज लगता है बाजार में जाम
निर्भया के दोषियों को मिली सही सजा- ज्ञानचन्द गुप्ता
निर्भया कांड में दोषियों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा फांसी की सजा सुनाए जाने के फैसले पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचन्द गुप्ता की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सही फैसला सुनाया है. उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधी जो दुराचार करते हैं उनको कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और कोर्ट के इस फैसले से समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा.