ETV Bharat / state

विधानसभा का घेराव करने निकले गेस्ट टीचर पुलिस हिरासत में, नियमित करने की मांग को लेकर विभिन्न जिलों से पहुंचे थे पंचकुला

Guest teacher's demonstration in Panchkula: पंचकूला में हरियाणा के विभिन्न जिलों से आए गेस्ट टीचर अपनी मांगो को लेकर जुटे. इन लोगों का विधानसभा घेराव करने का कार्यक्रम था. लेकिन पुलिस ने इनकों हिरासत में लिया. हालांकि कुछ टीचर पुलिस को चमका देकर विधानसभा का घेराव करने निकल पड़े. उन्हें भी रास्ते में ही रोक लिया गया.

Guest teacher's demonstration in Panchkula
विधानसभा का घेराव करने निकले गेस्ट टीचर पुलिस हिरासत में
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 18, 2023, 4:58 PM IST

Updated : Dec 18, 2023, 6:27 PM IST

पंचकूला: पंचकूला के सेक्टर 5 में शिक्षा सदन के बाहर प्रदेश भर से गेस्ट टीचर नियमित करने की मांग लेकर एकत्र हुए. वे लोग विधानसभा का घेराव करने के लिए पहुंचे थे. लेकिन उन्हें हिरासत में ले लिया गया. गेस्ट टीचर्स संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र शास्त्री को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

विधानसभा घेराव की थी योजना: गेस्ट टीचर अपनी मांगो को पूरा करवाने के लिए विधानसभा का घेराव करने की योजना बनाई थी. इसी सिलसिले में प्रदेश भर के गेस्ट टीचर पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित शिक्षा सदन पहुंचे थे. शिक्षा सदन से उनलोगों का विधानसभा जाने का प्रोग्राम था. पुलिस ने इलाके में धारा 144 लागू कर दिया था. जैसे ही गेस्ट शिक्षक विधानसभा का घेराव करने के लिए निकले तो पुलिस ने हिरासत में लेना शुरू कर दिया. हालांकि कुछ टीचर पुलिस को चमका देकर विधानसभा का घेराव करने निकल पड़े. लेकिन उन्हें भी बाद में पुलिल ने रोक दिया और हिरासत में ले लिया. गेस्ट टीचर्स संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र शास्त्री को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिए गए शिक्षकों को पुलिस लाइन में रखा गया.

क्या है मांग?: विधानसभा का घेराव करने गेस्ट टीचरों की मांग है कि सरकार उन्हें जल्द से जल्द नियमित करने की मांग की है. उनका कहना है कि साल 2014 में ही सरकार ने नियमित करने की बात कही थी लेकिन अब सरकार मुकर रही है. पिछले 18 साल से वे एक तिहाई वेतन पर काम कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी गेस्ट टीचरों का कहना है कि वे लोग शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से यमुनानगर में मुलाकात किए थे और उनकी ओर से आश्वासन दिया गया था कि विधानसभा सत्र से पहले गेस्ट टीचरों की मुलाकात मुख्यमंत्री से करवा दी जाएगी लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी. इसलिए विधानसभा के घेराव करने का ऐलान किया गया.

पंचकूला: पंचकूला के सेक्टर 5 में शिक्षा सदन के बाहर प्रदेश भर से गेस्ट टीचर नियमित करने की मांग लेकर एकत्र हुए. वे लोग विधानसभा का घेराव करने के लिए पहुंचे थे. लेकिन उन्हें हिरासत में ले लिया गया. गेस्ट टीचर्स संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र शास्त्री को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

विधानसभा घेराव की थी योजना: गेस्ट टीचर अपनी मांगो को पूरा करवाने के लिए विधानसभा का घेराव करने की योजना बनाई थी. इसी सिलसिले में प्रदेश भर के गेस्ट टीचर पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित शिक्षा सदन पहुंचे थे. शिक्षा सदन से उनलोगों का विधानसभा जाने का प्रोग्राम था. पुलिस ने इलाके में धारा 144 लागू कर दिया था. जैसे ही गेस्ट शिक्षक विधानसभा का घेराव करने के लिए निकले तो पुलिस ने हिरासत में लेना शुरू कर दिया. हालांकि कुछ टीचर पुलिस को चमका देकर विधानसभा का घेराव करने निकल पड़े. लेकिन उन्हें भी बाद में पुलिल ने रोक दिया और हिरासत में ले लिया. गेस्ट टीचर्स संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र शास्त्री को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिए गए शिक्षकों को पुलिस लाइन में रखा गया.

क्या है मांग?: विधानसभा का घेराव करने गेस्ट टीचरों की मांग है कि सरकार उन्हें जल्द से जल्द नियमित करने की मांग की है. उनका कहना है कि साल 2014 में ही सरकार ने नियमित करने की बात कही थी लेकिन अब सरकार मुकर रही है. पिछले 18 साल से वे एक तिहाई वेतन पर काम कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी गेस्ट टीचरों का कहना है कि वे लोग शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से यमुनानगर में मुलाकात किए थे और उनकी ओर से आश्वासन दिया गया था कि विधानसभा सत्र से पहले गेस्ट टीचरों की मुलाकात मुख्यमंत्री से करवा दी जाएगी लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी. इसलिए विधानसभा के घेराव करने का ऐलान किया गया.

ये भी पढ़ें: सवालों के घेरे में कैथल सिविल हॉस्पिटल, कई सालों से डॉक्टर गैरहाजिर, 55 में से केवल 19 डॉक्टर मौजूद, सर्जरी के 80 केस पेंडिंग

ये भी पढ़ें: संसद सुरक्षा में सेंध मामला: हरियाणा में नीलम के घर पहुंची दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम, परिजनों से भी पूछताछ!

Last Updated : Dec 18, 2023, 6:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.