पंचकूला: खड़क मंगोली (ओल्ड पंचकूला) में शादी के लिए जा रहे दूल्हे को पुलिस द्वारा उस समय थाने लाया गया, जब दुहले का चाचा एक 12 साल की नाबालिग लड़की को अगवा कर फरार हो गया. अगवा हुई लड़की की मां ने दूल्हे के चाचा वीरा और दूल्हे के खिलाफ थाने में शिकायत दे दी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस शादी समारोह में पहुंची और दूल्हे को थाने ले आई.
दुल्हे के चाचा पर लड़की अगवा करने का आरोप
अगवा हुई लड़की की मां का कहना है कि वो शादी में आए थे और दूल्हे का चाचा जिसका नाम वीरा है, वो उसकी 12 साल की लड़की को अगवा करके ले गया. लड़की की मां ने अगवा करने वाले व्यक्ति और दूल्हे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. लड़की की मां ने बताया कि दूल्हे का चाचा जबरन उसकी बेटी को गाड़ी में बैठाकार फरार हो गया है.
ये भी पढ़िए: पलवल में सिरफिरे आशिक ने कुल्हाड़ी से हमला कर की प्रेमिका को उतारा मौत के घाट
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
वहीं पुलिस जांच अधिकारी नरेंद्र ने बताया की लड़की की मां ने कुछ लोगों के खिलाफ लड़की अगवा करने की शिकायत दर्ज करवाई है. लड़की को अगवा करने के मामले में वीरा और सुरज नाम के व्यक्ति के खिलाफ लड़की की मां ने शिकायत दर्ज करवाई थी और पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.