पंचकूला: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Governor Bandaru Dattatreya) ने रविवार को पंचकूला में हरियाणा पत्रकार संघ द्वारा आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह (Patrakar Samman Samaroh Panchkula) में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. उन्होंने पत्रकारों से आह्वान किया है कि पत्रकार न्यूज में अपने व्यूज शामिल न कर तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग करें. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पत्रकारिता गौरव पुरस्कार समारोह में सम्बोधित करते हुए कहा कि पत्रकारों को समावेशी सोच के साथ आपस में संगठित होना है और एक पेशेवर के रूप में एक दूसरे के हितों के लिए भी काम करना है.
इससे सरकार व प्रशासनिक व्यवस्था में लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडिया के प्रति संवदेनशीलता बढ़ेगी. पत्रकार निर्भीक होकर पूरी स्वतंत्रता के साथ कार्य करें तभी सरकारें अच्छे ढंग से कार्य कर सकेंगी. राज्यपाल ने कहा कि इस युग में पत्रकारिता एक व्यवसाय के रूप में उभरा है. इस दौर में मीडिया मानवीय और नैतिक मूल्यों का भौतिकता से संतुलन बनाते हुए अपना कार्य करें.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में ओमीक्रोन को लेकर मुख्यमंत्री ने जिला उपायुक्तों से की बैठक, सख्ती के दिए आदेश
उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एक स्वच्छ व पवित्र व्यवसाय है. खोजी और रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता से सिस्टम में भ्रष्टाचार को उजागर किया जा सकता है. सोशल, प्रिन्ट तथा इलेक्ट्रोनिक मीडिया के इस युग में अनेक युवा इस व्यवसाय में भविष्य तलाश रहे हैं. पत्रकारों को आने वाली पीढ़ी के सामने आदर्श स्थापित करना है कि राष्ट्र व समाज की प्राथमिकता को ध्यान में रखकर किस प्रकार से पत्रकारिता के क्षेत्र में आगे बढ़ना है. हरियाणा पत्रकार संघ द्वारा पंचकूला में आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित भी किया.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP