चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (haryana chief minister manohar lal) ने पूर्व प्रधानमंत्री भरत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी और महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर घोषणा करते हुए कहा कि साल 2023 को अंत्योदय आरोग्य साल के रूप में मनाया जाएगा. सरकार का प्रयास अंत्योदय परिवारों को निरोगी, स्वस्थ रखने का रहेगा. मुख्यमंत्री ने ये घोषणा सुशासन दिवस के अवसर पर पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह (good governance day program in panchkula) में की.
प्रदेशभर में 6500 स्थानों पर हो रहे कार्यक्रमों में उपस्थित जन समूह को सीएम ने वर्चुअली संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अभी तक प्रदेश में केवल 3 गुरुग्राम, फरीदाबाद और पंचकूला ही पुलिस कमिश्नरी थी. अब सोनीपत को मिलाकर कुल 4 पुलिस कमिश्नरी (fourth police commissionerate in sonipat) हो गई हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट में जनता की भी राय होनी चाहिए कि कौन अधिकारी व कर्मचारी सही ढंग से कार्य कर रहे हैं या नहीं. सीएम ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों में नैतिकता की भावना होनी चाहिए.
इसलिए नैतिक मूल्यों पर सरकारी कार्यालयों में विशेष फोकस किया जाना चाहिए, क्योंकि जनता अपने कामों के लिए सरकारी कार्यालयों में आती है, इसलिए उनके साथ नैतिक भाव से ही पेश आएं. मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि 8 जिलों में 177 अनियमित कॉलोनियों को नियमित किया गया है. उन्होंने कहा कि ऐसी अनियमित कॉलोनियों को नियमित करने के लिए राज्य सरकार ने 2 वर्ष पहले आवेदन मांगे थे और सर्वे करने के बाद 845 ऐसी कॉलोनियों की पहचान की गई. इन कॉलोनियों में अस्थाई रूप से रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन भी बनाई गई, ताकि वहां आवश्यक कार्य करवाए जा सकें.
इन्हीं कॉलोनियों में से आज 177 अनियमित कॉलोनियों को नियमित किया गया है. मुख्यमंत्री ने सोनीपत को नई पुलिस कमिश्नरी बनाने तथा अलग से पुलिस एनफोर्समेंट विंग के गठन की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस का कार्य प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के साथ अन्य कार्य जैसे खनन, सिंचाई, बिजली, अवैध कब्जों को हटाना इत्यादि भी उनके कार्य क्षेत्र में आते हैं. इसलिए अब राज्य सरकार ने अलग से पुलिस एनफोर्समेंट विंग का गठन करने का निर्णय लिया है. इसके थाने भी अलग होंगे और इसके संचालन के लिए अलग से एडीजीपी, एनफोर्समेंट पद भी सृजित किया जाएगा.
स्वास्थ्य सेवाओं पर उन्होंने कहा कि साल साल 2023 के दौरान स्वास्थ्य ढांचे को और मजबूत करने के साथ-साथ डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने पर फोकस किया जाएगा. इसके अलावा, योग और आयुर्वेद को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सुशासन की दिशा में आगे बढ़ते हुए अब हमारा शासन स्मार्ट अर्थात सिंपल, मोरल, अकाउंटेबल, रिस्पांसिबिलिटी और ट्रांसपेरेंट होना चाहिए. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने स्वचालित राशन कार्ड योजना, मुफ्त पासपोर्ट योजना, जमाबंदी की ऑनलाइन फर्द, एचपीएससी मांग पोर्टल, नागरिक सुविधा केंद्र, वर्क्स शिकायत निवारण प्रणाली का शुभारंभ किया. इस अवसर आईटी क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों को सीएम ने सम्मानित किया. इनमें 7 राज्य फ्लैगशिप योजनाओं और 12 विभागों के 15 अधिकारियों राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया.