पंचकूला: पंचकूला में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव मामला सामने आया है. पंचकूला की 40 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. महिला चंडीगढ़ के सेक्टर 21 में कोरोना पॉजिटिव महिला की मसाज करने गई थी. उसी युवती से महिला को कोरोना वायरस ट्रांसफर हुआ है.
सीएमओ डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि महिला का इलाज किया जा रहा है. साथ ही महिला इस दौरान जिन लोगों के संपर्क में आई है उनकी भी पहचान करनी शुरू कर दी गई है.
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से ग्रस्त महिला के परिवार वालों को अस्पताल में जांच के लिए लाया जा चुका है. वहीं महिला जिस क्षेत्र में रहती थी, उस क्षेत्र को भी सैनिटाइज करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की चार टीमों को भेजा गया है, जो घर-घर जाकर सैनिटाइज करेंगे.
ये भी पढ़िए: CORONA: सीएम मनोहर लाल ने की जनता कर्फ्यू में शामिल होने की अपील
सीएमओ ने बताया कि अभी महिला की हालत स्थिर है और से फिलहाल पंचकूला के ही आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा. बाद में जरुरत पड़ने पर उसे कहीं और शिफ्ट किया जा सकेगा. साथ ही महिला के साथ उसके बेटे और एक महिला का भी सैंपल लिया गया था जो कि नेगेटिव पाया गया है.
हरियाणा में 22 कोरोना पॉजिटिव केस
बता दें कि देश में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या 271 हो गई है. अगर बात हरियाणा की करें तो यहां 8 भारतीयों में कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं 14 विदेशी कोरोना वायरस के मरीज हैं. फरीदाबाद, पानीपत और पंचकूला में 1-1 मरीज हैं. इसके अलावा गुरुग्राम में 5 कोरोना केस मिले हैं. चंडीगढ़ में भी विदेश से लौटी एक युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.