पंचकूला: पिंजौर में एक ज्वैलर से सोने की चेन और बैग लूटने का मामला सामने आया है. ज्वैलर ने जब इसका विरोध किया तो उनमें से एक बदमाश ने उन फायरिंग कर (firing on jeweler in Panchkula) दी. लूट की वारदात को अंजाम देकर लुटेरे कालका की तरफ भाग गए. घायल खुद ऑटो करके पिंजौर थाने पहुंचा. इसके बाद पुलिसकर्मी उसे उपचार के लिए तुरंत सेक्टर 6 सामान्य अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टरों ने घायल को पीजीआई रेफर कर दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार हरीश ओहरी की ज्वेलरी की दुकान पिंजौर में है. मंगलवार रात करीब 9:15 बजे वे दुकान बंद करके स्कूटर से अपने घर पिंजोर जा रहे थे. इसी दौरान जब वे फॉरेस्ट ऑफिस के पास पहुंचे तो तीन लड़के मोटरसाइकिल से आए और उनके आगे मोटरसाइकिल लगा दिया. इसके बाद लड़के उनसे छीना झपटी करने लगे. जब हरीश ने विरोध किया तो एक आरोपी ने उन पर फायर कर ( jeweler shot in panchkula) दिया. गोली उनके पैर में लगी और वे जख्मी होकर नीचे गिर गए. लुटेरे उनकी गले की चेन व स्कूटर में रखा बैग लेकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें-पलवल में 5 बदमाशों ने युवक पर लोहे की रॉड से किया हमला, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
इसके बाद उन्होंने ऑटो को रोका और उस में बैठकर पिंजौर थाना पहुंचे. जैसे ही पुलिसकर्मियों कर्मियों ने उन्हें जख्मी देखा तो तुरंत उन्हें उपचार के लिए सेक्टर छह स्थित सामान्य अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया है. घटना की सूचना पाकर एसएचओ पिंजोर व क्राइम ब्रांच 26 की टीम अस्पताल पहुंचे और पूछताछ की. इसके बाद घटनास्थल पर डीसीपी पंचकूला, क्राइम ब्रांच की टीम और स्थानीय पुलिस पहुंचे और घटनास्थल की जांच की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करेंEtv Bharat APP