ETV Bharat / state

पंचकूला में फूटा कोरोना बम, 5 बच्चों सहित 15 मिले पॉजिटिव - पंचकूला पांच बच्चे कोरोना पॉजिटिव

पंचकूला में एक बार फिर कोरोना बम फूटा है. शुक्रवार को जिले से 15 नए मरीज सामने आए हैं. एक साथ 15 केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है.

fifteen new corona cases found in panchkula
पंचकूला में फूटा कोरोना बम
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 10:35 AM IST

पंचकूला: हरियाणा में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को भी हरियाणा से 525 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. वहीं अगर बात पंचकूला की करें तो शुक्रवार को पंचकूला से 15 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.

15 नए कोरोना मरीजों में से 9 मरीज पंचकूला, 5 मुंबई और 1 मरीज पंजाब का रहने वाला है. सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि इसमें से 6 दूसरे मरीजों के संपर्क में आने के बाद कोरोना संक्रमण का शिकार हुए हैं. उन्होंने बताया कि सेक्टर 6 में एक व्यक्ति एक हफ्ते पहले कोरोना संक्रमित पाया गया था और उसके बाद उसके परिवार के सदस्यों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. कोरोना मरीज की 71 साल की मां, 74 साल के पिता, पत्नी और बेटा भी अब कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

इसी तरह सेक्टर 9 में संक्रमित एक व्यक्ति की पत्नी और बेटा भी कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा मुंबई से आए एक मां और दो बेटियां भी कोरोना संक्रमित मिली हैं. ये तीनों सूद भवन सेक्टर 10 में क्वारंटीन थी. सीएमओ ने बताया कि कालका के टिपरा गांव में एक ही परिवार के दो बच्चे, पिंजौर के मढ़ांवाला में एक मरीज की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है.

सीएमओ ने बताया कि कोरोना मरीजों की रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करने और सर्वे करने का काम तेजी से शुरु कर दिया. टिपरा के एक परिवार में 12 साल और 8 साल के दो बच्चों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है.

ये भी पढ़िए: कोरोना अपडेट: शुक्रवार को मिले 525 नए केस, 10 मरीजों की हुई मौत

डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि अबतक जिले में 123 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें से 78 पंचकूला से और बाकी 45 दूसरे राज्यों और जिलों के रहने वाले हैं. वहीं 41 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.

पंचकूला: हरियाणा में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को भी हरियाणा से 525 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. वहीं अगर बात पंचकूला की करें तो शुक्रवार को पंचकूला से 15 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.

15 नए कोरोना मरीजों में से 9 मरीज पंचकूला, 5 मुंबई और 1 मरीज पंजाब का रहने वाला है. सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि इसमें से 6 दूसरे मरीजों के संपर्क में आने के बाद कोरोना संक्रमण का शिकार हुए हैं. उन्होंने बताया कि सेक्टर 6 में एक व्यक्ति एक हफ्ते पहले कोरोना संक्रमित पाया गया था और उसके बाद उसके परिवार के सदस्यों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. कोरोना मरीज की 71 साल की मां, 74 साल के पिता, पत्नी और बेटा भी अब कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

इसी तरह सेक्टर 9 में संक्रमित एक व्यक्ति की पत्नी और बेटा भी कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा मुंबई से आए एक मां और दो बेटियां भी कोरोना संक्रमित मिली हैं. ये तीनों सूद भवन सेक्टर 10 में क्वारंटीन थी. सीएमओ ने बताया कि कालका के टिपरा गांव में एक ही परिवार के दो बच्चे, पिंजौर के मढ़ांवाला में एक मरीज की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है.

सीएमओ ने बताया कि कोरोना मरीजों की रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करने और सर्वे करने का काम तेजी से शुरु कर दिया. टिपरा के एक परिवार में 12 साल और 8 साल के दो बच्चों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है.

ये भी पढ़िए: कोरोना अपडेट: शुक्रवार को मिले 525 नए केस, 10 मरीजों की हुई मौत

डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि अबतक जिले में 123 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें से 78 पंचकूला से और बाकी 45 दूसरे राज्यों और जिलों के रहने वाले हैं. वहीं 41 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.