पंचकूला: गुरुवार को पंचकूला में किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला. सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टरों को रैली में शामिल किया गया. इस ट्रैक्टर रैली में भारी संख्या में किसान भी मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि 26 जनवरी को दिल्ली में निकाले जाने वाली किसान ट्रैक्टर रैली की आज पंचकूला में रिहर्सल किया गया. पंचकूला में हुई ट्रैक्टर रैली विभिन्न सेक्टरों में घूमी.
इस संबंध में किसानों ने कहा है कि वो 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली जरूर निकालेंगे. 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली के खिलाफ केंद्र सरकार की तरफ से दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई थी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि ट्रैक्टर रैली या किसी प्रदर्शन के खिलाफ सरकार की अर्जी पर कोई आदेश जारी नहीं करेंगे. इस बारे में पुलिस को फैसला लेना चाहिए और पुलिस को खुद की शक्तियों का इस्तेमाल करना चाहिये.
गणतंत्र दिवस की ट्रैक्टर रैली को लेकर गुरुवार को दिल्ली पुलिस और किसानों के बीच बैठक हुई जोकि विफल रही. किसानों का कहना है कि पुलिस ने उन्हें दिल्ली में घुसने से इंकार किया है. जबकि किसान दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर ट्रैक्टर रैली निकालना चाहते हैं.