पंचकूला: भारत बंद को लेकर भारी संख्या में किसान पिंजौर के यादवेंद्र गार्डन में इकट्ठे हुए. किसान ट्रैक्टर पर सवार होकर यादवेंद्र गार्डन पहुंचे थे. वहीं किसानों के इस आंदोलन को पंचकूला कांग्रेस का भी साथ मिला. भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी भी किसान आंदोलन में पहुंचे और उन्होंने किसानों को संबोधित किया.
बता दें कि भारी संख्या में किसान पंचकूला के यादवेंद्र गार्डन पहुंचे और हजारों की तादाद में किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली. ट्रैक्टर पर सवार किसान पिंजौर से कालका एसडीएम दफ्तर तक गए और जहां उन्होंने एसडीएम को अपनी मांगों का लेकर ज्ञापन सौंपा.
पंचकूला के अलावा करनाल, रोहतक, अंबाला और यमुनानगर में भी किसानों के भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है. अंबाला में कई पंजाबी सिंगर किसानों के समर्थन में सड़कों पर उतर आए हैं तो यमुनानगर में हजारों किसानों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है. वहीं रोहतक में किसानों की ओर से कई जगहों पर रोड जाम किया गया है.
ये भी पढ़िए: अंबाला: किसानों को मिला पंजाबी सिंगर्स का समर्थन, शंभू हाईवे जाम किया
गौरतलब है कि संसद से पारित हुए कृषि विधेयकों के खिलाफ किसानों में आक्रोश है. पंजाब और हरियाणा के अलावा देशभर के कई किसान संगठन आज भारत बंद का आह्वान करते हुए सड़क पर उतरे हैं.
विधेयकों के प्रावधानों के खिलाफ किसान सरकार से इस बिल को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. कई किसान संगठनों का कहना है कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को किसानों का कानूनी अधिकार घोषित करे. इसके अलावा भी कई प्रावधानों को लेकर किसानों में असंतोष है.