पंचकूला: प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है. इस बार सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं पर किसी भी प्रकार बोझ नहीं डाला है. प्रदेश के करीब 68 लाख बिजली उपभोक्ता इसका लाभ मिलेगा. इसके अलावा एग्रो इंडस्ट्रीज के लिए भी बिजली के दाम कम किए गए हैं.
बता दें कि प्रदेश में बिजली के बिल नहीं बढ़ेंगे. हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने बिजली वितरण कंपनियों के एआरआर आर्डर पर अपना ये फैसला सुनाया है. बिजली विभाग ने एग्रो इंडस्ट्रीज के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिजली सस्ती करने का फैसला किया है.
पहले एग्रो इंडस्ट्रीज उपभोक्ताओं को 6 रुपये 70 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बिल देना पड़ता था, लेकिन अब इनको 4 रुपये 75 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली मिलेंगी. हरियाणा इस समय 67 लाख 98 हजार 55 बिजली उपभोक्ता है.
गौरतलब है कि हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने एआरआर आर्डर पर 1 जून को ही हस्ताक्षर कर दिए थे, जिसे 8 जून से जारी किया गया है.
ये भी जानें-हरियाणा और पाकिस्तान से जुड़ा है एटलस साइकिल का इतिहास, 1951 में ऐसे हुई थी शुरूआत