पंचकूला: जिले में क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 पुलिस ने पोल्ट्री फार्म की आड़ में चूरा पोस्त नामक नशीले पदार्थ का धंधा करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से पुलिस ने 1 क्विंटल नशीला पदार्थ बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया था. जहां से कोर्ट ने आरोपी को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
जांच अधिकारी राजपाल ने बताया कि क्राइम ब्रांच के इंचार्ज अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि पोल्ट्री फार्म की आड़ में दो युवक नशीले पदार्थ का काम करते हैं. सूचना मिलने के बाद सेक्टर 26 क्राइम ब्रांच इंचार्ज अमन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने पोल्ट्री फार्म में रेड की.
पुलिस ने बताया कि रेड के दौरान मौके से मोहित नामक आरोपी को 1 क्विंटल चूरा पोस्त नामक नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम मोहित उर्फ जोनी है जोकि रायपुर रानी ब्लॉक का रहने वाला है .
पुलिस ने बताया कि आरोपी मोहित पोल्ट्री फार्म में मुंशी का काम करता था और अपने दूसरे साथी के साथ मिलकर डोडा पोस्त नामक नशीले पदार्थ को मध्य प्रदेश और राजस्थान से लाकर पंचकूला के रायपुर रानी, मौली और बरवाला के एरिया में बेचने का काम करते थे.
ये भी पढ़ें: करनाल में 54 किलो डोडा पोस्त के साथ 3 नशा तस्कर गिरफ्तार
जांच अधिकारी राजपाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना रायपुर रानी में एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि रिमांड के दौरान पूछताछ में पोल्ट्री फार्म के मालिक को भी बुलाया जाएगा. जिससे यह भी पता लगाया जा सके कि इस नशीले पदार्थ की तस्करी में पोल्ट्री फार्म का मालिक शामिल है या नहीं.
ये भी पढ़ें: सिरसा पुलिस ने फिर पकड़ी नशे की खेप, यूपी से कैंटर में भरकर लाया जा रहा था डोडा पोस्त